रायगढ़

आंधी-बारिश से दर्जनभर से अधिक स्थानों पर गिरा पेड़्

आधा दर्जन बिजली खंभा गिरने से करीब ५ घंटे तक रहा बिजली बंद0 अलग-अलग जगहों में आकाशीय गाज गिरने से दर्जनभर इन्सुलेटर हुआ भष्ट

रायगढ़Jun 19, 2022 / 09:26 pm

CHITRANJAN PRASAD

आंधी-बारिश से दर्जनभर से अधिक स्थानों पर गिरा पेड़्


रायगढ़. जिले में मानसून आते ही जमकर तबाही मचाया है, ऐसे में शहरी क्षेत्र में ही अलग-अलग स्थानों पर दर्जनभर से अधिक पेड़ धराशायी हो गया है, तो आधा दर्जन से अधिक बिजली खंभा टूट गए हैं, साथ ही कई सब स्टेशनों में आकाशीय गाज गिरने से दर्जनभर एंसुलेटर भस्ट हो गया है। जिससे शहर के कई हिस्से में करीब पांच घंटे से बिजली व्यवस्था बंद रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब हो कि जिले में अब मानसून पूरी तरह से आ गया, ऐसे में विगत तीन दिनों से अच्छी खासी बारिश हो रही है, वहीं रविवार को सुबह में निकली धूप से आमजनों को लगा था कि अब मौसम साफ होगा, जिससे सुबह से ही उमश बढऩा शुरू हो गया था, लेकिन अचानक दोपहर करीब १ बजे तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने से शहर के सडक़ों पर पानी भर गया था। यह बारिश कभी तेज तो कभी धीमी गति से दो घंटे तक हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। साथ ही तेज आंधी के चलते शहरी क्षेत्र में ही अलग-अलग स्थानों में करीब दर्जनभर से अधिक पेड़ गिर गए, साथ ही करीब आधा दर्जन बिजली खंभा टूट गया तो कहीं फ्लेक्शी टूट कर बिजली तारों पर गिरने से शहरी क्षेत्र के अलग-अलग भागों में घंटों बिजली व्यवस्था ठप रहा। हालांकि बारिश बंद होने के बाद कुछ हिस्सों में लाईट शुरू हो गया, लेकिन दर्जनभर स्थानों पर देर शाम तक लाईट चालू नहीं हो सका था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शहर के सबसे व्यस्तमम कोतरारोड क्षेत्र में आए फाल्ट को बिजली विभाग के कर्मचारी दोपहर से ही फाल्ट ढूंढ रहे हैं, लेकिन देर शाम तक फाल्ट नहीं मिलने से लाईट चालू नहीं हो सका था।
इन स्थानों में गिरा पेड़
इस संबंध में बिजली विभाग के ईई सुनिल साहू ने बताया कि रविवार को आई आंधी-बारिश से शहरी क्षेत्र में करीब दर्जनों स्थानों पर कहीं पेड़ गिर गया तो कई जगह बिजली खंभा टूट गए हैं, इस दौरान ३३ केवी छातामुड़ा संस्कार स्कूल के पास आकाशीय गाज गिरने से एक साथ करीब ९ इंसुलेटर भस्ट हो गया। वहीं अतरमुड़ा क्षेत्र में ११ केव्ही पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था बंद था, साथ ही ढिमरापुर रोड में ३३ केव्ही पर फ्लेक्शी टूट कर गिर गया। इसके साथ ही गोबर्धनपुर क्षेत्र के सीटी फोर में कई जगह पेड़ गिरा है, जिससे ११ केव्ही लाईट बंद होने से सेंट्रल स्कूल क्षेत्र और ढिमरापुर क्षेत्र के कुछ हिस्से में देर शाम तक लाईट बंद रहा। वहीं शहर के वार्ड नंबर ११ में जोगीडीपा क्षेत्र में मेन रोड किनाने लगे बिजली खंभा टूट गया, हालांकि इन हादसों में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है, लेकिन इस तबाही से कई क्षेत्र में बिजली व्यवस्था प्रभावित रहा।
कोतरारोड में नहीं मिला फाल्ट
गौरतलब हो कि शहर के कोतरारोड में बारिश आते ही दोपहर करीब १ बजे लाईट बंद हो गया, इसके बाद कई बार लाइट चालू करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका। इसे में वहां के फाल्ट को ढूंढने में कर्मचारी लगे हुए थे, लेकिन शाम ६ बजे तक फाल्ट नहीं मिल सका था। ऐसे में सीटी-वन देर शाम तक बंद रहा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने लाइट शुरू करने लगातार अधिकारियों से संपर्क करते रहे, लेकिन फाल्ट नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वर्जन
आंधी-बारिश से दर्जनों पेड़ गिर गए हैं, जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुआ है, हालांकि अलग-अलग टीम बनाकर सुधार कार्य के लिए लगाया गया है, लेकिन कहीं खंभा तो कहीं पेड़ गिरने से थोड़ी दिक्कत आई है, देर शाम तक सभी जगह बिजली व्यवस्था चालू हो गया था।
सुनिल साहू, ईई, सीएसईबी, रायगढ़

Hindi News / Raigarh / आंधी-बारिश से दर्जनभर से अधिक स्थानों पर गिरा पेड़्

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.