Chhattisgarh News: बता दें कि गगन शर्मा का स्थानांनतरण डिप्टी
कलेक्टर बस्तर के रूप किया गया जो कि रिलीव होकर बस्तर में नवीन कार्यभार ग्रहण कर लिए, लेकिन डिप्टी कलेक्टर रमेश मोर का स्थानांतरण
खैरागढ़ छुईखदान किया गया है जो कि वर्तमान में घरघोड़ा एसडीएम के रूप में पदस्थ हैं। उक्त आदेश के बाद 4 फरवरी को फिर से एक आदेश जारी हुआ। जिसमें अवर सचिव ने स्थानांतरित अधिकारियों के नवीन पदस्थापना जगह के लिए रिलीव नहीं करने की बात का जिक्र करते हुए शासन स्तर पर एकतरफा रिलीव किया गया।
इसके बाद भी घरघोड़ा एसडीएम के रूप में पदस्थ रमेश मोर को रिलीव नहीं किया गया है। बताया जाता है कि शासन के उक्त आदेश के बाद नया कोई आदेश या फिर संशोधन आदेश सामने नहीं आया है इसके बाद भी अभी तक संबंधित अधिकारी को रिलीव न करने की बात को लेकर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।