scriptPHOTO GALLERY : तेज बारिश से शहर हुआ तरबतर, भीगने से बचने छाता नहीं, रैनकोट नहीं, लिया इसका सहारा | Patrika News
रायगढ़

PHOTO GALLERY : तेज बारिश से शहर हुआ तरबतर, भीगने से बचने छाता नहीं, रैनकोट नहीं, लिया इसका सहारा

जमकर बारिश(Rain) हुई। मानसून(Monsoon) की यह बारिश गर्मी से तो लोगों को राहत दी, लेकिन कहीं-कहीं आफत बनी। शहर के कई निचले मोहल्लों में पानी भर(Fill water) गया।

रायगढ़Jul 02, 2019 / 09:05 pm

Vasudev Yadav

जमकर बारिश हुई। मानसून की यह बारिश गर्मी से तो लोगों को राहत दी, लेकिन कहीं-कहीं आफत बनी। शहर के कई निचले मोहल्लों में पानी भर गया।
1/5

बारिश से बचने के उपाय करते लोग नजर आए

जमकर बारिश हुई। मानसून की यह बारिश गर्मी से तो लोगों को राहत दी, लेकिन कहीं-कहीं आफत बनी। शहर के कई निचले मोहल्लों में पानी भर गया।
2/5

बचपन से जवानी तक मां का आंचल काम आता है

जमकर बारिश हुई। मानसून की यह बारिश गर्मी से तो लोगों को राहत दी, लेकिन कहीं-कहीं आफत बनी। शहर के कई निचले मोहल्लों में पानी भर गया।
3/5

हल्की बारिश हुई निकल गए शहर के सड़कों पर युवतियां चेहरे पर खुशी

जमकर बारिश हुई। मानसून की यह बारिश गर्मी से तो लोगों को राहत दी, लेकिन कहीं-कहीं आफत बनी। शहर के कई निचले मोहल्लों में पानी भर गया।
4/5

बाइक चालक नालियों के पानी में करते रहे मस्ती

जमकर बारिश हुई। मानसून की यह बारिश गर्मी से तो लोगों को राहत दी, लेकिन कहीं-कहीं आफत बनी। शहर के कई निचले मोहल्लों में पानी भर गया।
5/5

नगर निगम द्वारा तीन बार नालियां बनाने के बाद भी सड़कों पर बह रहा पानी

Hindi News / Photo Gallery / Raigarh / PHOTO GALLERY : तेज बारिश से शहर हुआ तरबतर, भीगने से बचने छाता नहीं, रैनकोट नहीं, लिया इसका सहारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.