दर्दनाक हादसा: तेज रफ़्तार ने हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, तीन की मौत
जानकारी के अनुसार निमोही-सिंघीतराई के रहने वाले गजालाल डडसेना के पास एक जमीन का टुकड़ा था। जहाँ एक पावर प्लांट स्थापित हो रहा है। जिसके बदले उन्हें काफी पैसा मिलने वाला था। उनके इकलौते बेटे ने रामभगत डडसेना उनकी मर्जी के खिलाफ बम्हनीडीह की युवती से शादी की थी।
पुलिस को है बेटे पर शक
इसकी शादी के कारण वह काफी नाराज थे। इसबात को लेकर पिता-पुत्र में कई बार विवाद भी हो चूका था। ऐसे में पुलिस ये आशंका जाता रही है कि पैसों के लालच में आकर कहीं उसने ही तो अपने पिता की हत्या नहीं कर दी। फिलहाल पुलिस इस सम्बन्ध में बेटे और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है।
जंगल में लाखों का ये कीमती सामान फेंक कर फरार हो गए तस्कर, ग्रामीणों को पता चला तो मच गयी भगदड़
किसी को नहीं दी पिता के मृत्यु की जानकारी
पिता की मृत्यु के बारे में रामभगत ने किसी को नहीं बताई। पुलिस को उसने बताया है कि वह वह खरसिया गया हुआ था। उसकी पत्नी ने फोन कर उसे बताया की पिता जी गिरकर घायल हो गए, अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उसने हड़बड़ी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।