14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानदार ने की धोखाधड़ी! सामान और 5 लाख रुपए दोनों देने से किया इंकार, आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: रायगढ़ जिले में पांच लाख रुपए का एक ट्रक पुट्टी बैग को दुकानदार ने दुकान में खाली करा लिया, लेकिन बाद में यह कह दिया कि हमारे पास सामान नहीं है।

2 min read
Google source verification
दुकानदार ने की धोखाधड़ी! सामान और 5 लाख रुपए दोनों देने से किया इंकार, आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पांच लाख रुपए का एक ट्रक पुट्टी बैग को दुकानदार ने दुकान में खाली करा लिया, लेकिन बाद में यह कह दिया कि हमारे पास सामान नहीं है, जिसके बाद जेके पुट्टी के डीलर ने दुकान संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: CG Culture: छत्तीसगढ़ की प्राचीन और अद्भुत कलाकृतियां, देखकर आप भी कहेंगे Wow!

CG Fraud News: FIR दर्ज...

इस संबंध में जानकारी के मुताबिक बोइरदादर रोड निवासी रितेश गोयल (37 वर्ष) ने चक्रधरनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह बोइरदादर रोड पर शिवम हार्डवेयर के नाम से दुकान का संचालन करता हैं और जेके पेंट और पुट्टी के अधिकृत डीलर भी हैं। ऐसे में विगत 9 नवंबर 2024 को सारंगढ़ जिले के सतीश ट्रेडर्स के सेल्समेन देव कुमार डनसेना को 30 टन पुट्टी का ऑर्डर दिया था। जिसके बाद सेल्समेन ने रायगढ़ के डीलर रितेश को फोन के माध्यम से पुट्टी वहां भेजने की बात कही।

जिससे रितेश ने सतीश ट्रेडर्स के संचालक से ऑर्डर कंफर्म किया और रितेश ने बिलासपुर के जेके कंपनी के अधिकारी अंकुर पांडेय के माध्यम से 756 बैग पुट्टी ऑर्डर कटनी मध्य प्रदेश से मंगाया, जहां से एक ट्रक 756 बैग पुट्टी कीमत 5 लाख 43 हजार, 375 रुपए जमा करने के बाद कटनी से पुट्टी बैग सतीश ट्रेडर्स में भेजा गया। जिससे 27 नवंबर 2024 को ट्रक में भरा पुट्टी बैग को सतीश ट्रेडर्स में खाली कराया गया।

CG Fraud News: पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसकी पावती मिलने के बाद उसे ट्रक ड्राइवर ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस में जमा कराई, लेकिन बाद में जब सतीश से एक ट्रक पुट्टी के बारे में पूछा गया, तो उसने साफ इनकार कर दिया कि उसके पास कोई पुट्टी नहीं आया है। ऐसे में कई बार रुपए मांगने के बाद भी सतीश ट्रेडर्स का संचालक एक ट्रक पुट्टी के 5 लाख से अधिक रुपए नहीं दे रहा था।

जिससे परेशान होकर रितेश ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिससे पुलिस ने आरोपी सतीश ट्रेडर्स के संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।