रायगढ़

युवती को घर में अकेला देख बिगड़ी दोस्तों की नियत, छेरछेरा मांगने के बहाने करने लगे छेड़खानी, फिर

युवती को घर में अकेला देख छेरछेरा मांगने के बहाने करने लगे छेडख़ानी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

रायगढ़Jan 13, 2020 / 07:13 pm

CG Desk

युवती को घर में अकेला देख बिगड़ी दोस्तों की नियत, छेरछेरा मांगने के बहाने करने लगे छेड़खानी, फिर

रायगढ़ . छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में छेरछेरा मांगने के बहाने दो युवक एक युवती के घर घुस गए। वहीं युवती को अकेली पाकर उसके साथ छेडख़ानी करने लगे। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकले। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 354, 456, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की विवेचना की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती 10 जनवरी को अपने घर पर थी। उस दिन छेरछेरा पर्व होने की वजह से उसके गांव तथा आसपास गांव के कुछ लोग सुबह से उसके घर छेरछेरा मांगने आए थे। इसके बाद चले गए थे। शाम करीब पांच बजे युवती अपनी छोटी बहन के साथ घर में थी।
पीड़िता की मां पानी लेने हैंडपंप गई थी। उसी समय ग्राम लालाधु्रवा के बोधीराम चौहान और हेमसागर सारथी जो सुबह इनके घर छेरछेरा मांगने आए थे वो फिर से छेरछेरा मांगने के बहाने युवती के घर घुस गए। वहीं युवती को अकेली देख कर उसका हाथ-बांह पकड़ कर छेडख़ानी करने लगे। युवती द्वारा शोर मचाने पर कमरे से उसकी छोटी बहन बाहर निकली तो दोनों आरोपी भाग निकले। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, फरवरी में एक कार्ड पर मिलेगा 70 किलो चावल

ममता शर्मसार:कलयुगी मां ने 6 दिन के मासूम बच्चे की कर दी निर्मम हत्या,पुलिस को गुमराह करने रची कहानी

आधी रात एक्सीडेंट के बाद खेत में बेहोश पड़ा रहा युवक, कड़ाके की ठंड से हुई मौत

सरकारी सम्पति पर पर्दा डाल रहा CSIDC, राज्य सरकार को हो रहा करीब 300 करोड़ राजस्व का नुकसान

रेलवे आरक्षण के सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग करते दो वृद्ध पकड़ाए, सीटीआई के क्रास चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

पार्षद के किरायदार की पड़ोसी महिला पर थी बुरी नज़र, अकेला देख घर में घुसकर किया घिनौनी हरकत

Hindi News / Raigarh / युवती को घर में अकेला देख बिगड़ी दोस्तों की नियत, छेरछेरा मांगने के बहाने करने लगे छेड़खानी, फिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.