
Education Scam: उच्च शिक्षा विभाग के एक क्लर्क आकाश श्रीवास्तव को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने विभागीय कामकाज में मिलीभगत कर सरकारी खजाने से 18 लाख की राशि अपने और रिश्तेदारों के खातों में जमा कर ली। यह घोटाला साल 2023 से 2025 के बीच हुआ था।
घोटाले का खुलासा विभागीय जांच में हुआ, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और वह फरार हो गया था। आरोपी की तलाश के बाद रायपुर पुलिस ने उसे भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि आकाश श्रीवास्तव को संरक्षण देने और घोटाले में सहयोग करने के आरोप में विभाग के अपर संचालक सीएल देवांगन को भी निलंबित कर दिया गया है।
यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। विभागीय कार्रवाई के तहत आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है और उसकी गिरफ्तारी से मामले में नया मोड़ आया है।
Published on:
26 Mar 2025 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
