रायगढ़

रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की नीयत से लेट गया वृद्ध, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान, मचा हड़कंप

CG News: रायगढ़ जिले में शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कोरिया दादर के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की नीयत से लेटे एक वृद्ध व्यक्ति को डॉयल 112 की टीम ने बचा लिया।

रायगढ़Jan 26, 2025 / 01:05 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कोरिया दादर के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की नीयत से लेटे एक वृद्ध व्यक्ति को डॉयल 112 (कोतवाली राइनो-1) की टीम ने बचा लिया। पुलिसकर्मी एडवर्ड कुजूर और ईआरवी वाहन चालक जय महिलाने मौके पर पहुंचे और वृद्ध को समझाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें

CG News: भगवान राम और माता सीता ने किया नौका विहार, देखें अद्भुत तस्वीरें…

CG News: मचा हड़कंप ..

घटना स्थल पर मौजूद लोग पहले से वृद्ध को ट्रैक से हटने के लिए मना रहे थे, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा था। डॉयल 112 की टीम ने वृद्ध की पत्नी और बेटी को बुलाया, जिनके साथ उसे समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया। बाद में पुलिस ने वृद्ध को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया।
परिवार ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति बीमार है और पिछले कुछ दिनों से उसका व्यवहार असामान्य हो गया था। वह पहले भी अचानक घर छोड़कर कहीं चला गया था। डॉयल 112 के स्टाफ ने परिवार को वृद्ध का उचित इलाज कराने की सलाह दी। पुलिस कर्मियों की समय पर की गई कार्रवाई ने वृद्ध की जान बचाकर एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raigarh / रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की नीयत से लेट गया वृद्ध, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.