मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दियागढ़ में रहने वाले रामदास सिदार पिता रामकुमार, उसत राम सिदार पिता केतला सिदार व सुखदेव सिदार पिता लिटीराम मंगलवार दोपहर प्लेटिना मोटर सायकिल लेकर राखड़ खरीदने झगरपुर गए थे। दुकान में सुखदेव को छोड़कर रामदास तथा (Road Accident News) सुखदेव राखड़ बोरी को बाइक से दियागढ़ में छोड़कर शाम 4 बजे झगरपुर पहुंचे। इसके बाद तीनों ग्रामीण खड़ी पहाड़ में आयोजित रथ मेला देखने के लिए मोटर सायकिल से रवाना हुए। रात करीब साढ़े 7 बजे झगरपुर से खड़ी पहाड़ के बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनको ठोक दिया। ऐसे में सड़क किनारे गिरने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तो उसमें सवार तीनों ग्रामीण झाड़ियां की ओर गिर कर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
Wrong Money Transfer: गलती से दूसरे खाते में चले गए पैसे, तो फटाफट करें ये काम… वापस मिल जाएंगे आपके रकम
Road Accident In Raigarh: कुछ देर बाद वहां से आवागमन करने वाले लोगों की नजर सड़क किनारे तीनों पर पड़ी। उन्होंने घायल अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का जायजा लिया तो रामदास की मौत हो चुकी थी। इस बीच तीनों को लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उपचार (CG Hindi News) शुरू किया, तब तक उसत राम की भी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि सतत इलाज के बाद भी सुखदेव की हालत चिंताजनक है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।