इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा निवासी निलेश नायक पिता बेनुधर नायक (17 वर्ष) पत्थलगांव में पढ़ाई करता था। विगत 3 नवंबर की सुबह उसने दोस्तों के साथ घर से घूमने के लिए निकला। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन किए, लेकिन पता नहीं चलने पर इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें
2 दोस्तों की मौत का खुलासा! गर्लफ्रेंड ने दूसरे प्रेमी संग मिलकर पहले को मार डाला, शराब में जहर मिलाकर दी फिर…
साथ ही परिजनों द्वारा आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त छात्र लैलूंगा के खहार पाकुट डैम की तरफ जाते हुए देखा गया था। ऐसे में उसके पानी में डूबने की आंशका को देखते हुए खोजबीन की जा रही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो उनके द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई, जिससे टीम ने सोमवार की देर शाम तक डैम में खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला। ऐसे में एसडीआरएफ टीम ने मंगलवार की सुबह से ही डैम में उतरकर तलाश शुरू कर दी थी। जिससे गहरे पानी से उसके शव को ढूंढ कर निकाला। इस दौरान युवक की लाश मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर शव को लैलूंगा अस्पताल भेजा गया। जहां पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।