जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को 100 मीटर की दूरी में दो लोगों की ट्रेन से कटी संदिग्ध लाश मिलने की सूचना मिली थी। इससे पुलिस मौके पर जाकर पंचनामा तैयार कर शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखते हुए जांच शुरू किया था। इस दौरान पहला शव चक्रधरनगर फाटक के पास मिली थी। इससे जांच पता चला कि उक्त मृतक सक्ती जिला के डूमरपारा निवासी ओमप्रकाश महंत पिता कुशवा दास महंत (40 वर्ष) हो विगत कई साल से चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में परिवार के साथ रहता था और एमपी में किसी प्लांट में काम करता था।
मृतक दीपवाली त्यौहार को लेकर विगत कुछ दिन पहले ही रायगढ़ आया था। मंगलवार शाम करीब 4 बजे परिजनों को बताया कि वह बाजार की ओर जा रहा है, लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू किए, लेकिन कहीं पता नहीं चला। ऐसे में बुधवार को सुबह परिजनों को सूचना मिली कि चक्रधरनगर फाटक के पास एक ट्रेन से कटी लाश पड़ी है, जिससे जाकर देखे तो उसकी पहचान ओम प्रकाश महंत के रूप में की, जिससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें