रायगढ़

देर रात घर नहीं पहुंचा पति तो ढूढ़ने निकली पत्नी, लोगों ने बताया डॉक्टर साहब स्वीमिंग पूल में डूब गए

स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई मेट्रो अस्पताल के न्यूरो सर्जन की मौत, मर्ग, पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुटी चक्रधरनगर पुलिस।

रायगढ़Oct 21, 2019 / 06:34 pm

CG Desk

देर रात घर नहीं पहुंचा पति तो ढूढ़ने निकली पत्नी, लोगों ने बताया डॉक्टर साहब स्वीमिंग पूल में डूब गए

रायगढ़ . मेट्रो अस्पताल में पदस्थ न्यूरो सर्जन की रायगढ़ स्टेडियम स्वीमिंग पुल में डूब कर मौत हो गई। अचानक हुए इस घटना से मेट्रो अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स व अधिकारी-कर्मचारी स्तब्ध हैं। घटना की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग, पंचनामा कार्रवाई कर मामले को विवेचना में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. संजीव श्रीवास्तव (37) बोईरदादर क्षेत्र स्थित ओम हाइट्स में अपने परिवार के साथ रहता था। वहीं मेट्रो अस्पताल रायगढ़ में पिछले चार माह से न्यूरो सर्जन के पद पर पदस्थ थे। वे प्रतिदिन बोईरदादर रायगढ़ स्टेडियम में स्वीमिंग करने जाते थे।

उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी के साथ जेलर और प्रहरी ने खेला ऐसा खेला फिर खाली कर दिया पूरा बैंक अकाउंट

20 अक्टूबर की सुबह आठ बजे वे मेट्रो अस्पताल राउंड के लिए पहुंचे। वहीं अपने मरीजों को देखने के बाद वे 9 बजे अस्पताल से निकल गए। इसके बाद डॉ. संजीव रायगढ़ स्टेडियम स्वीमिंग करने चले गए। जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटे तो उसकी पत्नी ने उन्हें फोन किया। जब डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया तो उसकी पत्नी उसे ढूंढते हुए स्वीमिंग पुल पहुंच गई। जहां उसे पता चला कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था।

अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों को दे रही नई जिंदगी, महिला के कार्य जानकर करेंगे सलाम

इसके बाद महिला ने देखा तो वह उसका पति था। फिर तत्काल एंबुलेंस से डॉ. संजीव श्रीवास्तव को इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मेट्रो अस्पताल पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़ और शिकायत करने पर देने लगा तेजाब फेंकने की धमकी, फिर …

मामले में स्वीमिंग कोच ने दी यह दलील
रिपोर्टकर्ता मोहनलाल जांगड़े पिता दुखुराम जांगड़े (32) निवासी पंडरीपाली हाल मुकाम रायगढ़ स्टेडियम स्वीमिंग पुल परिसर ने अपने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि डॉ. संजीव श्रीवास्तव प्रतिदिन स्वीमिंग पुल में नहाने आते थे। रविवार की सुबह भी साढ़े आठ बजे वे नहाने गए थे। सुबह करीब 10 बजे वहां की घंटी बजने के बाद भी वे पानी से बाहर नहीं निकले, नहाते रहे। तभी मोहनलाल ने देखा कि पानी में कोई तैर रहा है। इसके बाद वह पुल के पास जाकर अपने कर्मचारियों की मदद से तैर रहे व्यक्ति को बाहर निकाला तो वे डॉ. संजीव श्रीवास्तव थे, जोकि बेहोशी की हालत में थे। इसके बाद तत्काल मोहनलाल ने एंबुलेंस के माध्यम से डॉक्टर को मेट्रो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित करने पर इसकी सूचना पुलिस को दी।

गैंग रेप को अंजाम देने दो दोस्तों ने गांव के बीच से युवती का किया किडनैप फिर …

जरूरतमंदों को मिले लाभ इसलिए छोड़ा नौकरी
मेट्रो अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर के करीबियों ने बताया कि वे पटना के रहने वाले थे। वहीं कलकत्ता में डॉक्टरी की पढ़ाई किए थे। उनका दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में नौकरी भी लग गया था। जबकि डॉक्टर के परिवार वाले दिल्ली में ही रहते हैं, लेकिन उन्होंने यह कह कर नौकरी को ठुकरा दिया कि दिल्ली जैसे महानगर में बहुत से न्यूरो सर्जन हैं, मैं ऐसी जगह जाकर सेवा दूंगा जहां न्यूरो सर्जन की कमी है और लोगों को जर सूरत है। इसके बाद करीब चार माह पूर्व वे रायगढ़ मेट्रो अस्पताल में ड्यूटी ज्वाइन किए थे।

रेलवे GM के दौरे के दौरान DRM को आई हार्ट अटैक, निजी हास्पिटल में भर्ती

सालों से नहीं चल पा रहे मरीज को किया ठीक
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ का एक 57 साल का व्यक्ति अपने रीढ़ के हड्डी की बीमारी से परेशान था। करीब 20 साल से वह चल नहीं पा रहा था और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में अपना इलाज करा चुका था, लेकिन उसे कुछ फायदा नहीं मिला। इसके बाद उसने डॉ. संजीव श्रीवास्तव से अपना इलाज कराया तो ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद ही वह स्वस्थ्य हो गया। बकायदा संजीव श्रीवास्तव उसे चलाकर अपने चेंबर तक लेकर गए और चाय पिलाया। इसी प्रकार डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने चार माह में करीब 40 मरीजों को स्वस्थ्य किया है।

छत्तीसगढ़ में बगैर GPS की सड़कों पर दौड़ रही गाडि़यां, अपराध कम करने केंद्र सरकार ने लागू हुआ था ये नियम

तैराकी के थे शौकीन
डॉक्टर के एक करीबी ने बताया कि वे तैराकी के काफी शौकीन थे और बड़े ही अच्छे तैराक भी थे, लेकिन अचानक वे स्वीमिंग में पुल में डूब गए यह बात किसी को हजम नहीं हो पा रहा है। डॉक्टर के करीबियों का मानना है कि मौत की वजह कुछ और हो सकती है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि पंचनामा में लोगों के बयान से यह पता चल रहा है कि डॉक्टर की मौत पानी में डूबने से हुई है। लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। हांलाकि पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raigarh / देर रात घर नहीं पहुंचा पति तो ढूढ़ने निकली पत्नी, लोगों ने बताया डॉक्टर साहब स्वीमिंग पूल में डूब गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.