14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब केलो नदी का होगा उद्धार

शहर की जीवन रेखा केला नदी का अब उद्धार करने की कवायद शुरू हो गई है। इस नदी में कहां-कहां से गंदा पानी शामिल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Feb 07, 2016

Kelo river deliver

Kelo river will now deliver

रायगढ़ .
शहर की जीवन रेखा केला नदी का अब उद्धार करने की कवायद शुरू हो गई है। इस नदी में कहां-कहां से गंदा पानी शामिल हो रहा है। इसे रोकने के लिए पहले सर्वे किया जाएगा। सर्वे करने के लिए नगर निगम ने टीम गठित कर दी है। यह टीम सर्वे के बाद अपनी रिपोर्ट सौपेगी। इसके बाद इसमें रोक थाम करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सर्वे के लिए राज्य शहरी विकास अभिकरण से पत्र आया है। इस पत्र के मिलने के बाद निगम यह कार्य योजना बनाई है।


शहर की जीवन दायिनी केलो नदी लंबे समय से उपेक्षित है। बीते साल पर्यावरण विभाग ने एक सर्वे किया था। इस सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि केलो नदी के पानी में बैक्टीरिया की मात्रा काफी ज्यादा है। ऐसे में इसका पानी निस्तारी के लायक नहीं है। इस रिपोर्ट में बैक्टीरिया के बारे मे बताया गया है कि इसकी मात्रा 150 है। खास बात यह है कि डब्ल्यूएचओ के तय मानकों के अनुसार पीने के पानी में बैक्टीरिया होना ही नहीं चाहिए।


वहीं निस्तारी उपयोग के लिए इसका स्तर काफी खराब आंका गया। ऐसे में केलो नदी का उद्धार करने लंबे समय से मांग की जा रही है। इस दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। पिछले दिनों राज्य शहरी विकास अभिकरण ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के लिए नगर निगम को पत्र भेजा। इस पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि केली नदी को स्वच्छ किया जाए।

वहीं इस पत्र के मिलने के बाद नगर निगम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सफाई दरोगाओं की टीम बनाई गई है। यह टीम सर्वे के बाद अपना रिपोर्ट सौपेगी। सर्वे में इस बात की जानकारी ली जाएगी कि शहरी क्षेत्र के कहां-कहां से नाली व नाला का गंदा पानी निगम में शामिल हो रहा है।


शहर में कहां से आता है गंदा पानी

केलो नदीं के किनारे बसे तुर्का पारा मोहल्ला से गंदा पानी केलो नदी में समाहित होता है। इसके अलावा चक्रधरनगर क्षेत्र का गंदा पानी भी मरीन ड्राइव के पास केलो में मिलता है। साथ ही गुजराती पारा के पैठू डबरी नाला का पानी भी इसमें मिलता है। पैठू डबरी का गंदा पानी रेलवे के आरयूबी से होते हुए विश्वासगढ़ चर्च व जिला जेल कॉम्प्लेक्स होते हुए नए शनि मंदिर के पास केलो नदी में समाहित होता है। इसके अलावा राजा पारा क्षेत्र का गंदा पानी भी केलो नदी में मिलता है।

ये भी पढ़ें

image