इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार के बासनपाली गांव निवासी सुरज विश्वकर्मा पिता स्व. मेहत्तर विश्वकर्मा ट्रक चालक है। अमूमन वह ट्रक चालने की वजह से अधिकांश बाहर रहता है, लेकिन सोमवार को रक्षाबंधन त्योहार होने की वजह से वह घर में था। शाम को बुआ के घर गया था और वहां बहन से राखी बंधवा कर निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। ट्रक चालक होने की वजह से परिजन रात के समय यह सोच कर खोजबीन नहीं किए कि वह अपने काम पर चला गया होगा।
वहीं मंगलवार की सुबह उन्हें इस बात की सूचना मिली कि सुरज विश्वकर्मा लहुलुहान हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। अनहोनी की आशंका को लेकर सुरज का भाई व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। वहां वह बेसुध हालत में पड़ा था। ऐसे में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे उपचार के लिए तत्काल रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए। बताया जा रहा है कि युवक को अब तक होश नहीं आया है। ऐसे में इस बात की जानकारी भी नहीं मिल सकी है कि उसके साथ इस तरह की घटना कैसे हुई।
मारपीट किए जाने की आशंका
घायल युवक के भाई ने आशंका जताई है कि सुरज के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। वहीं यह आशंका भी कि उसके साथ मारपीट अन्य स्थान पर की गई है और उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है मौके पर न मारपीट के निशान है और ना ही खून के छींटे हैं। वहीं उसका एक हाथ भी पूरी तरह से फैक्चर हो गया है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।