scriptRaigarh Accident: बाइक सवार दो मजदूरों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी भीषण टक्कर, तड़पकर मौत | Raigarh Accident: Two laborers hit by pickeup, died | Patrika News
रायगढ़

Raigarh Accident: बाइक सवार दो मजदूरों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी भीषण टक्कर, तड़पकर मौत

Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक में जा रहे श्रमिकों को अपनी चपेट में ले लिया।

रायगढ़Apr 03, 2024 / 02:36 pm

Shrishti Singh

bike_accident.jpg
Raigarh Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक में जा रहे श्रमिकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 9 बजे लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोरोबीजा निवासी लक्ष्मण पैकरा पिता शंकर साय पैंकरा (40 वर्ष) अपने साथी घनश्याम पैकरा पिता गौरी साय पैंकरा (34 वर्ष) के साथ बाइक क्रमांक सीजी-13 एजी 4670 से दोनों लैलूंगा रोजी-मजदूरी करने जा रहे थे। वे रुडुकेला पुल के पास पहुचे थे कि लैलूंगा की तरफ से तेज गति आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 5321 के चालक ने बाईक सवार दोनों युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया।
इससे घनश्याम पैकरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लक्ष्मण पैकरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण एंबुलेंस से दोनों को लैलूंगा अस्पताल ले गए। जहां धनश्याम की मौत होने से उसके शव को मरच्यूरी में रखवाया गया और लक्ष्मण पैकरा को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया। जहां अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। घनश्याम पैकरा का लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है तो वहीं मंगलवार को लक्ष्मण पैकरा के शव को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
इस संबंध में मृतक लक्ष्मण पैकरा के भाई ने बताया कि अभी खेती का काम खत्म होने के कारण लक्ष्मण रोजी-मजदूरी करने लगा था, ताकि परिवार का पालन पोषण हो सके। साथ ही इसका एक बेटा व एक बेटी है।

Hindi News / Raigarh / Raigarh Accident: बाइक सवार दो मजदूरों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी भीषण टक्कर, तड़पकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो