scriptअमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन का होगा कायाकल्प | Raigad station will be rejuvenated under Amrit Bharat station scheme | Patrika News
रायगढ़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन का होगा कायाकल्प

यात्री सुविधाओं सहित होगा सौंदर्यीकरण

रायगढ़Feb 16, 2023 / 08:12 pm

CHITRANJAN PRASAD

raigarh

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन का होगा कायाकल्प

रायगढ़. अमृत भारत स्टेशन योजना में रायगढ़ रेलवे स्टेशन के नाम को शामिल किया गया है। जिसके तहत अब रायगढ़ स्टेशन में फैली अव्यवस्थाओं को दूर कर यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए तरह-तरह के व्यवस्थाओं को मास्टर प्लान तैयार करने की तैयारी चल रही है।
गौरतलब हो कि रेल यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे हमेशा प्रयासरत है। इसी क्रम में रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए “अमृत भारत स्टेशन” योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है। जिससे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों की आवश्यकताओं के अनुसार मास्टर प्लान तैयार उसके अनुरूप कायाकल्प करना है। इस दौरान रायगढ़ स्टेशन इस योजना में शामिल होने के बाद अब इस स्टेशन का भी सौंदर्यीकरण होने की बात कही जा रही है। साथ ही सालों से चल रही यात्री सुविधाओं की मांग अब पूरी होने वाली है। ऐसे में अब रेलवे विभाग द्वारा इसके लिए प्लांन तैयार करने की युगत में लग गए हैं। जिससे आने वाले दिनों में ट्रेन में सफर करने वाले महिला-पुरुष व दिब्यांग यात्रियों को उनके मांग के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, ताकि इनको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न कराना पड़े। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं के बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करना है। इस मास्टर प्लान को लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायगा। इस योजना में हितधारकों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्टेशन पर नई सुविधाओं की शुरूआत के साथ ही पुरानी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जायगा। ताकि यात्रियों को लाभ मिल सके।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संंबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के ४९ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोड़ा गया है। जिसमें मुख्य रूप से बिलासपुर, अकलतरा, बाराद्वार, चाम्पा, नैला, रायगढ़, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़ सहित अन्य स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों के महत्वपूर्ण पहलुओं को बेहतर बनाया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से जरूरत के अनुरूप यात्री सुविधाओं के उन्नयन का प्रस्ताव है।
इस तरह होंगे विकास कार्य
अमृत भारत स्टेशन के तहत प्रमुख रूप से स्टेशन तक पहुंच मार्ग, द्वार व स्टेशन परिसर का विकास कार्य, प्लेटफार्म शेल्टर, स्टेशनों के एलईडी नेमबोर्ड, स्टेशन परिसर में पर्याप्त लाईटिंग कैफेटेरिया, स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, सीसीटीवी कैमरा, दिव्यांग फ्रेंडली शौचालय, पार्सल के लिए जगह, स्टेशनो पर स्थित कार्यालयों के लिए उचित जगहों का चिन्हांकन, साइनेज, सीसीटीवी आदि के कार्य की जाएगी।

Hindi News / Raigarh / अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन का होगा कायाकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो