रायगढ़

तीन कार से पुलिस ने जब्त किया 15 लाख 64 हजार नगद

CG News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन कार से 15 लाख 64 हजार रुपए जब्त किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

रायगढ़Oct 17, 2023 / 05:29 pm

चंदू निर्मलकर

तीन कार से पुलिस ने जब्त किया 15 लाख 64 हजार नगद

रायगढ़। CG News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन कार से 15 लाख 64 हजार रुपए जब्त किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच जूटमिल पुलिस के पेट्रोलिंग पुलिस छातामुड़ा चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। दौरान ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 13 एएम 9487 को जांच करने पर उसमें सवार नीरज अग्रवाल पिता स्व किशन अग्रवाल उम्र 44 वर्ष निवासी सत्तीगडी चौक रायगढ़ के पास रखे बैग की जांच की। इस बैग में 2 लाख 64 हजार 500 रुपए बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें:1000 नग डेटोनेटेर समेत अन्य समान ले जा रहा पिकअप चालक पकड़ाया

इसी प्रकार सेन्ट्रो कार को सीजी 04 एम. टी 8453 को चेक करने कार में सवार बबलू मलिक पिता हसीब मलिक निवासी गौशाला पैजमुण्डा सी पी गौशाला जिला सम्बलपुर के पास रखे बैग की तलाशी ली गई। इसमें 4 लाख नगद बरामद हुआ। वहीं टाटा हेरियर कार क्रमांक सीजी 13 एआर 1594 की जांच की गई।
यह भी पढ़ें: निर्देश: बिना लाइसेंस के प्रैक्टिस करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट की होगी छुट्टी

इसमें सवार रमेश अग्रवाल पिता वासुदेव अग्रवाल निवासी कोडातराई के पास रखे बैग को चेक करने पर 9 लाख रुपए बरामद हुआ। तीनों से पुलिस ने कुल 15 लाख 64 हजार 500 रुपए बरामद किया है। संदेहियों के द्वारा मौके पर उक्त रुपए के कोई भी वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। ऐसे में पुलिस उक्त राशि जब्त कर ली। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: महिला ने ज्वेलरी दुकान का शटर उठाया ही था कि सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए 2 लुटेरे, CCTV में कैद हुई करतूत







Hindi News / Raigarh / तीन कार से पुलिस ने जब्त किया 15 लाख 64 हजार नगद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.