इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम रायगढ़ जिले से भी पुलिस जवानों को लेकर जा रही पुलिस बस रायगढ़-बिलासपुर नेशनल हाईवे-49 से होकर जा रही थी। यह बस खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली के पास करीब 6.30 बजे पहुंची थी। इसी बीच सक्ती की ओर आ रही तेज रफ्तार बाइक ग्राम सीजी-11 बीएफ 8549 के चालक बैजनाथ कंवर पिता गुमान कंवर (24 वर्ष) व उसमें सवार रवि यादव पिता पकलु यादव (44 वर्ष) तथा टीकाराम कश्यप निवासी हेड्सपुर थाना बालोद जिला (Accident in Raigarh) जांजगीर-चांपा निवासी तीनों ट्रेलर चालक थे, जो किसी काम से रायगढ़ आ रहे थे। इस दौरान युवकों ने एक स्कार्पियों को ओव्हर टेक करने लगे तभी पुलिस बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया। इससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही तीनों बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस में सवार पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना डायल 112 व पुलिस अधिकारियेां को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को उपचार के लिए खरसिया अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत बाक चालक बैजनाथ कंवर को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया।
जब दोनों घायल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने जांच किया तो रवि यादव को मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया है। वहीं तीसरे घायल को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। उसका (Accident in Raigarh) उपचारी जारी है। वहीं गुरुवार को सुबह घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे। जहां चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रेलर चालक थे युवक Accident in Raigarh: इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक ट्रेलर चलाने का काम करते थे, लेकिन रायगढ़ में कुछ काम होने के कारण तीनों एक साथ घर से निकले थे। इस दौरान रायगढ़ पहुंचने से पहले ही बस की चपेट में आ गए, जिससे दो की मौत हो गई तो तीसरा युवक जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है।
स्कार्पियो को ओव्हर टेक कर आगे जाने के दौरान बस से बाइक सवार टकरा गए। जिससे दो की मौत हो गई तो तीसरे का उपचार जारी है। वहीं पूरे प्रकरण की जांच जारी है। – निमिषा पांडेय, एसडीओपी खरसिया