रायगढ़

पहले डभरा फिर सारंगढ़ के पेट्रोल पंप में चाकू मारकर लूटपाट, पुलिस ने किया पीछा तो पिथौरा में गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी

दो वारदातों में उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन एक जगह पेट्रोल पंप के स्टाफ जग जाने पर वे भाग निकले।

रायगढ़Aug 17, 2018 / 12:21 pm

Shiv Singh

पहले डभरा फिर सारंगढ़ के पेट्रोल पंप में चाकू मारकर लूटपाट, पुलिस ने किया पीछा तो पिथौरा में गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी

रायगढ़. स्कार्पियो सवार तीन आरोपियों ने एक ही दिन में तीन स्थानों पर लूट की घटना को अंजाम दिया। दो वारदातों में उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन एक जगह पेट्रोल पंप के स्टाफ जग जाने पर वे भाग निकले। पहली वारदात को उन्होंने डभरा में अंजाम दिया। वहीं दूसरी और तीसरी वारदात जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार १५ अगस्त को भोर में करीब ३.३० बजे गुड़ेली स्थित सिद्धेश्वर नाथ फ्यूल (जायसवाल पेट्रोल पंप) में एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक सीजी २२ जे ७७१४ रुकी। उस दौरान पेट्रोल पंप का मैनेजर नरेश साहू पिता बोधराम साहू २६ वर्ष अपने ऑफिस में सो रहा था। वहीं सेल्समैन मोहन बरेठ पिता मुरली बरेठ १९ वर्ष निवासी कपिस्दा ब व सेलसमैन आशीष टोप्पो निवासी कुनकुरी ग्राम आमाचुआ पेट्रोल पंप परिसर में झाडू लगा रहे थे। तभी स्कार्पियो से एक युवक उतरा और गाड़ी में १० लीटर डीजल भरवाया।
यह भी पढ़ें
Video Gallery : जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने क्या कहा इस मौके पर, वीडियो में देखिए

इसके बाद दोनों सेल्समैन ने उसे कम्प्यूटर से निकला हुआ पर्ची दिया। जिसे आरोपी ने लेने इंकार करते हुए हाथ से लिखा पर्ची मांगा। तभी मोहन पर्ची बनाने लगा उस दौरान आरोपी आशीष के पास रखे बैग को लेकर भागने लगा। तब दोनों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और बैग को छीनाझपटी करने लगे। उसी आरोपी अपने पास रखे चाकू निकालकर मोहन बरेठ के पेट में दो बार वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। तभी आवाज सुनकर मैनेजर आफिस से बाहर निकला और आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया तो उसने मैनेजर नरेश साहू के ऊपर भी चाकू से कई वार कर दिया। ऐसे में एक सेल्समैन व मैनेजर मौके पर ही ढेर हो गए। आशीष दोनों को संभालने लगा तो आरोपी स्कार्पियो में बैठा और वे सारंगढ़ की ओर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो में तीन लोग सवार थे। जिसमें से दो वाहन से नीचे ही नहीं उतरे।

पुलिस ने रात में ही की नाकाबंदी
घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो कुछ देर बाद ही पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई। वहीं उक्त वाहन नंबर के जरिये आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सूचित कर दिया। वहीं सारंगढ़ पुलिस रात में ही आरोपियों का पीछा करते हुए महासमुंद जिले के पिथैरा के सेवय्या डोंगरीपाली की पहाडिय़ों के समीप छिपा कर रखी गई स्कार्पियो वाहन को खोज निकाला। पुलिस उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए सारंगढ़ ले आई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वाहन मालिक का नाम अमित सोनी निवासी बलौदाबाजार है। जिसे जल्द ही पकड़ लेने की बात कही जा रही है।

पहले पी शराब, फिर वाहन छोड़ कर भागे
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान से पुलिस को स्कार्पियो वाहन मिली है वहां पुलिस को एक शराब की खाली बोतल, कोल्डिं्रक्स की बोतल, तीन डिस्पोजल व एक खाली सिगरेट का पैकेट मिला है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि आरोपी यहां पहुंचकर पहले शराब पीए हैं। इसके बाद पकड़े जाने के डर से वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गए हैं।

घायलों का रायगढ़ में चल रहा इलाज
घटना की सूचना जब पंप संचालक संतोष जायसवाल को हुई तो उसने रात में ही दोनों घायलों को अपने वाहन में रायगढ़ लाया। जहां शासकीय अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक को गंभीर रूप से चोट आने की वजह से उसका इलाज चल रहा है।

टिमरलगा में लूट का प्रयास, फिर गुड़ेली में लूट
पुलिस ने बताया कि १४ अगस्त की रात्रि करीब ११ बजे आरोपियों ने डभरा स्थित रानी सती पेट्रोल पंप में उसी तरह चाकूबाजी करते हुए करीब ६० हजार रुपए को लूट लिया था। इसके बाद उसी दिन रात्रि में सारंगढ़ पहुंचे। जहां भोर में करीब ३.१५ बजे उन्होंने टिमरलगा स्थित केजरीवाल पेट्रोल पंप में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन वहां के स्टाफ जो कि ज्यादा थे जग जाने पर वे वहां से भाग निकले। इसके पंद्रह मिनट बाद ३.३० बजे जायसवाल पेट्रोल पंप में घटना को अंजाम दिया, जहां वे सफल हो गए।

Hindi News / Raigarh / पहले डभरा फिर सारंगढ़ के पेट्रोल पंप में चाकू मारकर लूटपाट, पुलिस ने किया पीछा तो पिथौरा में गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.