scriptRoad Accident : डीजल से भरे टैंकर व बस में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 7 लोग घायल….तेल लूटने लोगों की उमड़ी भीड़ | Passenger bus or diesel tanker collide, seven injured Raigarh Accident | Patrika News
रायगढ़

Road Accident : डीजल से भरे टैंकर व बस में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 7 लोग घायल….तेल लूटने लोगों की उमड़ी भीड़

Raigarh Road Accident: रविवार को सुबह एक डीजल लोड टैंकर व यात्री बस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिससे सभी घायलों को उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायगढ़Jul 17, 2023 / 04:25 pm

Khyati Parihar

Collision between passenger bus and diesel tanker

तेल लूटने लोगों की उमड़ी भीड़

CG Road Accident : रायगढ़। रविवार को सुबह एक डीजल लोड टैंकर व यात्री बस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिससे सभी घायलों को उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा डीजल लूटने की होड़ मची रही। मामले की खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से भगाया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब 9 बजे लैलूंगा थाना क्षेत्र के रुडूकेला वेलकम पुल के पास राजधानी बस और डीजल टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई, बताया जा रहा है कि उक्त राजधानी बस सोनाजोरी से अंबिकापुर चलती है, जो रविवार को सुबह (Raigarh accident news) यात्रियों को लेकर अंबिकापुर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इस घटना में बस चालक, खलासी सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

मानसून की मेहरबानी से कृषि कार्य में आई तेजी, 30 फीसदी से अधिक किसान कर चुके रोपाई कार्य

Collision between passenger bus or diesel tanker : घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा सहित लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू किया। साथ ही यह भी बताया जा रहा था कि टक्कर जोरदार होने के कारण टैंकर फट गया था, जिससे उसका डीजल भी लिकेज हो होने लगा था। ऐसे में कोई अनहोनी ना (Road accident news) हो उसके लिए पुलिस ने हाईड्रा की मदद से दुर्घटनाग्रस्त डीजल टैंकर को मौके से हटाया गया।
यह भी पढ़ें

हरियर हरेली तिहार के रंग… छत्तीसगढ़ संस्कृति से सजे-घजे CM हाउस में मनाया हरेली, देखें झलकियां

डीजल ले गए लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब यह हादसा हुआ तो टैंकर से डीजल बहने लगा। इसकी जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोगों ने बाल्टी व डिब्बा लेकर डीजल भरने लगे। इससे वहां गहमा-गहमी का माहौल निर्मित हो गया था। साथ ही बहुत (Chhattisgarh hindi news) सारा डीजल सड़क में भी बह गया था।

Hindi News / Raigarh / Road Accident : डीजल से भरे टैंकर व बस में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 7 लोग घायल….तेल लूटने लोगों की उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो