इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के सुंदरगढ़ जिला के हिमगीर थाना अंतर्गत ग्राम ठेठेटांगर निवासी बलदेव भुईहर पिता मुनी भुईहर उम्र 32 वर्ष की शादी टूरटूरा में रहने वाली गुलापी भुंईहार से हुई थी। शादी के बाद बलदेव अपने ससुराल में ही रहता था। वह पत्नी गुलापी के चरित्र को लेकर संदेह करता था। इस बात को लेकर वह पत्नी से कई बार मारपीट कर चुका था। बलदेव के इस हरकत से उसके ससुराल के लोग काफी परेशान थे। इस बात को लेकर गांव के पंचायत में बात रखी गई।
यह भी पढ़ें
Diwali 2023: धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, खरीदी के लिए लगी भीड़
पंचायत भी उसके इस हरकत से परेशान होकर दो बार गांव से बाहर निकाल दिया था, लेकिन वह फिर अपने ससुराल पहुंच जाता। उसके लौटने के बाद कुछ दिनों तक तो पत्नी से अच्छी बनती थी, लेकिन फिर वह उसके साथ चरित्र संदेह करते हुए मारपीट करता था। बीते 8 नवंबर की सुबह घर पर बलदेव उसकी पत्नी गुलापी से गाली गलौच, झगड़ा मारपीट कर डंडा से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह घर से भाग गया। इस बात की जानकारी जब गांव के लोगों को लगी तो वे बलदेव को पकड़कर घर ले गए। वहीं उससे पूछताछ करने पर बताया कि उसे पत्नी गुलापी को लकड़ी डंडा से मारकर हत्या कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यह भी पढ़ें
Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जांच शुरू
आरोपी को रिमांड पर भेजा गया जेल पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल से हत्या के पर्याप्त सबूत इकट्ठे कर घटना के रिपोर्ट पर आरोपी बलदेव भुईहर पिता मुनी भुईहर उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम ठेठेटांगर थाना हिमगीर जिला सुंदरगढ़ ओडिशा के विरूद्ध हत्या का अपराध कायम कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। वहीं उसे शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।