पुलिस भी व्यक्त कर रही थी हत्या का अंदेशा
इस संबंध में भूपदेवपुर टीआई उत्तम साहू ने बताया कि लाश मिलने के बाद शुरुआत में पुलिस और स्थानीय लोग भी शव को देख हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे थे। लाश सड़ चुकी थी, ऐसे में उसके शरीर के चोट के निशान हैं या नहीं वो समझ नहीं आ रहा था। इसलिए पुलिस ने 13 जनवरी को ही शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। 14 जनवरी को मृतक का पीएम हुआ। शॉर्ट पीएम में डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है।
मृतक के साथी की चल रही तलाश
पुलिस को एक चरवाहा ने बताया कि 6 जनवरी को वह उसी जंगल तरफ मवेशी चराने गया था। तब उसने झूमेन्द्र को नशे धुत्त पैदल लडखड़़ाते चलते हुए अलग स्थान पर देखा था। वहीं एक अन्य युवक को भी नशे की हालत में स्कूटर पर अलग स्थान पर देखा था। दोनों ही उक्त ग्रामीण से एक-दूसरे के बारे में पूछ रहे थे। ऐसे में पुलिस मृतक के उक्त साथी के बारे में भी पतासाजी कर रही है।
Click & Read More Chhattisgarh News.