CG Sky lightning: आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख… वहीं गाड़ी का सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया, जिससे सांसद दूसरी गाड़ी में वापस लौटे। मंगलवार को गेरवानी सराईपाली में अपेरा का उद्घाटन कार्यक्रम था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राधेश्याम राठिया शाम को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
गाड़ी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पहुंची और सांसद आयोजन समिति के लोगों के आने का इंतजार कर रहे थे तभी एकाएक मौसम बिगड़ गया और बिजली चमकने लगी। जैसे-तैसे सांसद राधेश्याम गाड़ी से बाहर आकर दूसरी गाड़ी में बैठे सके।
इससे संबंधित और भी खबरें आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत जिले के मोहतरा गांव में रविवार दोपहर बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। 3 अन्य गंभीर हैं, जिनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ नहाने, तो कुछ घूमने के लिए तालाब की ओर गए थे। इसी बीच बारिश हुई। बचने के लिए इन्होंने जिस पेड़ का सहारा लिया, उसी पर बिजली गिर गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
आकाशीय बिजली का कहर, तीजा से लौट रही बहन-भाई की मौत… शहर में शाम को हुई बारिश के दौरान नवा रायपुर में बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई। महिला तीजा मनाकर अपने ससुराल लौट रही थी। तीन साल की बच्ची सुरक्षित बच गई। पुलिस के मुताबिक उर्वशी साहू (30) राजिम के कोपरा गांव की रहने वाली है। यहां पढ़ें पूरी खबर