रायगढ़ के स्वास्तिक विहार कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती काजल मसंद की 14 जून को अज्ञात लोगों ने पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने 4 दिन बाद ही मामले का खुलासा किया। डॉग स्क्वायड की मदद से मिले सबूत के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। मामले का खुलासा करते हुए एसपी लखन पटले ने बताया कि चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वास्तिक विहार कॉलोनी के पीछे मालीडीपा, फुलवारीपारा, बोइरदादर निवासी रामभरोसे चौहान पिता स्व. भोला 26 वर्ष क्षेत्र का नामी बदमाश है।
वह काजल मसंद पर बुरी नजर रखता था। 14 जून को काजल अपनी मां को छोड़कर कॉलोनी में अपने घर पहुंची। इसी बीच पीछा करते हुए रामभरोसे अपने 2 दोस्तों मालीडीपा निवासी गोपाल उर्फ नान साहू पिता नरेश साहू 19 वर्ष व मित्रभानू उर्फ मोनू सोनवानी पिता गोरखनाथ 19 वर्ष के साथ पहुंचा और घर में घुस गया।
युवती से बलात्कार की नियत से वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। रामभरोसे की मंशा जानकर युवती ने पूरजोर विरोध किया और शोर मचाने लगी। बलात्कार में असफल रहने पर रामभरोसे घर के बाहर से पत्थर उठा लाया और काजल की सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए।
एसपी ने बताया कि युवती की हत्या (Young girl murder) करने के बाद रामभरोसे ने युवती की मोबाइल से ही उसकी नग्न तस्वीर ले ली थी। युवती व उसकी मां के मोबाइल पर एक ही गूगल अकाउंट है, इस कारण यह ही पुलिस के लिए क्लू साबित हुआ। आरोपी ने युवती की मोबाइल पचधारी में फेंक दिया था।
हत्या के बाद रामभरोसे कुत्ता लेने के बहाने किरोड़ीमल चला गया था। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो रामभरोसे युवती के घर के आस-पास दिखा था। वहीं डॉग स्क्वायड को जब साक्ष्य सुंघाया गया तो वह हर बार रामभरोसे के पास जाकर खड़ा हो जाता था। इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या की बात स्वीकार कर ली।
बलात्कार के मामले में जा चुका है जेल
मुख्य आरोपी रामभरोसे नामी बदमाश है। एसपी ने बताया कि चक्रधरनगर थाने में आरोपी रामभरोसे के खिलाफ पूर्व में बलात्कार, हत्या का प्रयास, पॉक्सो एक्ट व कई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का केस दर्ज है। वह आए दिन लोगों को नकली गन दिखाकर भी डराता था।
यह भी पढ़ें प्रेमी के साथ भागी 4 बच्चों की मां, दुखी पति ने 2 मासूम बच्चों को जहर देकर की आत्महत्या
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में सीएसपी दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला, चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस, थाना प्रभारी चक्रधरनगर एसआई दिनेश बोहिदार, थाना चक्रधरनगर के हेड कांस्टेबल सतीश पाठक, लोमेश राजपूत,
हेम प्रकाश सोन, आरक्षक विक्कू सिंह, चन्द्र कुमार बंजारे, संदीप मिश्रा, श्वेत बारीक, सुशील यादव, महिला आरक्षक राधा टोप्पो, अनिता बेक, आरक्षक हरीश पटेल, धनुर्जय बेहरा तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक प्रशांत पंडा, धनंजय कश्यप, बृजलाल गुर्जर महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थे।