रायगढ़

अनाथ बच्चों का भविष्य संवारेगा जिंदल चिल्ड्रन होम

जेएसपीएल फाउंडेशन ने सावित्री नगर में की जिंदल चिल्ड्रन होम की स्थापनामुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण, कहा- जेएसपीएल फाउंडेशन की यह पहल प्रेरणादायी

रायगढ़Mar 09, 2022 / 08:53 pm

CHUDAMADI SAHU

अनाथ बच्चों का भविष्य संवारेगा जिंदल चिल्ड्रन होम


रायगढ़. जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा अनाथ बच्चों के जीवनस्तर में सुधार करने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तमनार के सावित्रीनगर में नवनिर्मित जिंदल चिल्ड्रन होम का ऑनलाइन लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल एवं जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल की उपस्थिति में बुधवार को किया। 50 लड़कियों और 50 लड़कों की क्षमता वाले दो भवनों में नवनिर्मित जिंदल चिल्ड्रन होम मेें बच्चों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही उनके व्यक्तित्व और कौशल विकास का भी प्रयास होगा। मुख्यमंत्री बघेल ने जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया।
बुधवार को इन भवनों का ऑनलाइन लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे। कलेक्टर भीम सिंह, जिला पंचायत सीईओ रवि मित्तल ने भी आयोजन में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा वंचित बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्योग की उन्नति में समाज का बड़ा योगदान होता है। सामाजिक विकास के बिना औद्योगिक विकास की परिकल्पना संभव नहीं है। प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उद्योग जगत से भी सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है। मुझे खुशी है कि प्रदेश के बड़े निजी उद्योग समूह के तौर पर जेएसपीएल समूह अपनी इस जिम्मेदारी का पूरी प्रतिबद्धता से निर्वहन कर रहा है। तमनार जैसे दूरस्थ क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त चिल्ड्रन होम की स्थापना बेहद प्रशंसनीय काम है।
नई दिशा देने में कामयाब होंगे
जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेएसपी की नीतियों में हमेशा पीपल फस्र्ट-नेशन फस्र्ट रहा है। कोरोना महामारी में देश में कई बच्चे अनाथ हो गए। ऐसे बच्चों के भविष्य के लिए कुछ करने की हमारी सोच थी। हम इन बच्चों को घर, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ अच्छी परवरिश देना चाहते हैं। हम छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन के आभारी हैं, जिन्होंने इस सपने को साकार करने में हमारा सहयोग किया। मुझे विश्वास है कि हम सभी मिलकर बच्चों के भविष्य को एक नई दिशा देने में कामयाब होंगे। रायगढ़ में जल्द ही एक वृद्धाश्रम भी शुरू करने की हमारी योजना है, जहां बुजुर्गों का ध्यान रखा जाएगा।

Hindi News / Raigarh / अनाथ बच्चों का भविष्य संवारेगा जिंदल चिल्ड्रन होम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.