रायगढ़

CG News: लापरवाही पर जल जीवन मिशन के दो ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त, सुरक्षा राशि भी की गई जब्त

CG News: रायगढ़ जिले जल जीवन मिशन में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कार्रवाई शुरू की है।

रायगढ़Dec 11, 2024 / 11:14 am

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले जल जीवन मिशन में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। रायगढ़ के धरमजयगढ़ मंडल में सिंगल विलेज का काम लेने वाले दो ठेकेदारों द्वारा अनुबंध अवधि में काम शुरू नहीं किए जाने पर उनका अनुबंध निरस्त कर अमानत राशि राजसात कर ली गई है।
यह भी पढ़ें

CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

CG News: सुरक्षा राशि भी की गई जब्त

CG News: साथ ही इन दो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की अनुशंसा राज्य कार्यालय से की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ईई पीएचई परीक्षित चौधरी ने बताया कि जांजगीर-चांपा के मेसर्स हीरा देवी को जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम गीधकालो में सिंगल विलेज नल जल प्रदाय योजना में पाइप लाइन जोड़ने, बिछाने एवं नल कनेक्शन निर्माण का काम दिया गया था।
उनका अनुबंध 27 नवंबर 2023 को समाप्त हो गया। संबंधित फर्म के द्वारा आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया है। ऐसे में अनुबंध की कंडिका के अनुसार अनुबंध निरस्त किया गया है। साथ ही जमा अमानत राशि राजसात कर ली गई है। इसी प्रकार धर्मजयगढ़ के ग्राम रामपुर में सिंगल विलेज सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना में नल कनेक्शन विस्तार का काम सक्ति जिले के मेसर्स के पी राठौर को दिया गया था।

दोनों ठेकदारों को किया गया ब्लैकलिस्ट

उनका अनुबंध भी 27 जनवरी 2024 को समाप्त हो गया। वहीं उनके द्वारा आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ ही नहीं करने पर अनुबंध निरस्त करते हुए अमानत राशि को राजसात किया गया। इसके साथ ही राज्य कार्यालय में मिशन डायरेक्टर को पत्र लिखकर दोनों ठेकदारों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए अनुशंसित किया गया है।

Hindi News / Raigarh / CG News: लापरवाही पर जल जीवन मिशन के दो ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त, सुरक्षा राशि भी की गई जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.