रायगढ़

IPL Betting: वो आराम से बैठ कर 1 मोबाइल में खिला रहा था आईपीएल का सट्टा, पुलिस ने की घेराबंदी और दबोच लिया

IPL Betting: आरोपी पर कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया है।

रायगढ़May 21, 2024 / 05:51 pm

Shrishti Singh

IPL Betting: इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सट्टा खाईवाल मोहमद शहनवाज उर्फ सानू आईपीएल के पंजाब विरूद्ध हैदराबाद) क्रिकेट मैच पर लोगों से 1 मोबाईल में आनलाइन सट्टा ऐप के जरिए सट्टा नोट कर रहा है। ऐसे में डीएसपी अभिनव द्वारा साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबीर के बताए स्थान मधुबनपारा पहुंचकर घेराबंदी की।

यह भी पढ़ें

CG Crime News: अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, 5 माह में 12-15 लाख रुपए का गांजा-शराब जब्त

जहां आरोपी मोहमद शहनवाज उर्फ सानू पिता स्वर्गीय कुतुबुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी मधुबन पारा को मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया। आरोपी से नगद रकम 19 हजार 750 रुपए, एक मोबाईल, एक नोट पेड व मोबाईल में आनलाईन सट्टा एप (CG IPL Betting) के डिटेल जब्त की। आरोपी पर कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी मोहमद शहनवाज उर्फ सानू पर कोतवाली पुलिस वर्ष 2014 से अब तक 6 बार सट्टा (जुआ एक्ट) एवं प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें

CG Crime News: शूटिंग के दौरान डॉयरेक्टर ने फेंका सतनामी समाज का झंडा, फिर हीरो ने प्ले किया ये रोल, बवाल के बाद 2 गिरफ्तार

IPL Betting: पुलिस को छका कर हो गया था फरार

उल्लेखनीय है कि 18 मई को साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस मुखबीर सूचना पर साइबर सेल और थानों की टीम द्वारा खाईवाल सानू खान की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग क्षेत्र में दबिश दी गई थी। इस दौरान चक्रधरनगर क्षेत्र में खाईवाल सानू खान के लिए सट्टा पट्टी (CG IPL Betting) लिख रहे 5 आरोपियों को पकड़ा गया, जिन पर कार्रवाई की गई। खाईवाल सानू खान फरार था जिसकी सघन पतासाजी की जा रही थी जिसे रविवार की रात मधुबनपारा क्षेत्र में पुलिस ने धर दबोचा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raigarh / IPL Betting: वो आराम से बैठ कर 1 मोबाइल में खिला रहा था आईपीएल का सट्टा, पुलिस ने की घेराबंदी और दबोच लिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.