दरअसल मेऊभाठा निवासी सत्या पति भागवत अजय (55 वर्ष) रविवार 2 जुलाई की शाम बस स्टैंड के पास स्थित किराना दुकान जाने के लिए अपने घर से सड़क पार कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। घटना में महिला घायल हो गई। इस दौरान वहां से अजाक डीएसपी सविता दास अपनी गाड़ी से गुजर रही थी। महिला को देखकर वे रूकी गाड़ी से उतरी फिर जाकर अपनी गाड़ी पर बैठ गई। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने उसे अपनी गाड़ी से पामगढ़ अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकिन गाड़ी के अंदर सामान भरा होने से जगह नहीं होने का हवाला देकर निकल गई।
भाजपा नेत्री ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल Raigarh Road Accident: इस बाद तुरंत वहां से पामगढ़ की भाजपा नेत्री मंजूलता टंडन भी गुजरी रही थी, उन्होंने सड़क हादसे में घायल महिला को देखा और गाड़ी वापस मोड़कर पीछे आई। जिसके बाद घायल महिला को अपनी गाड़ी से पामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंची। जहां महिला को भर्ती कर उसका इलाज किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक महिला के सिर पर गंभीर चोटें लगी है। जिसे देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया।