यह भी पढ़ें
पुलिस कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, 50 प्रतिशत बढ़ाकर इन्हें मिलेगा जोखिम भत्ता… 15 साल से नहीं हुआ बदलाव
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर स्थित कसेर पारा निवासी किरण साव (28 साल) का पुसौर के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले अनूप साव के संग 7 फरवरी 2021 को सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ था। लड़की के परिजनों ने अपनी क्षमता अनुसार दहेज दिया था। आरोप है कि विवाह के पहले अनूप और उसकी मां सरोज साव ने किरण के पिता से हीरे की अंगूठी की डिमांड रखी। मायके पक्ष ने डायमंड रिंग की डिमांड भी पूरी की। शादी के सप्ताह भर बाद किरण की जेठानी शांता साव और जेठ जैमिनी साव उसके कामों में कमी निकालते हुए अनूप को भड़काते हुए मायके से कार लाने के कहते रहे। किरण जब अपने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पति के पास पहले से कार होने की बात कहती तो उसे प्रताड़ित किया जाता।
यह भी पढ़ें