अप्रैल में तो कभी धूप तो कभी बादल होने के कारण अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक रहा, लेकिन जब से मई माह की शुरूआत हुई है, तब से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देखा जाए तो बुधवार को जहां शहर का तापमान 41 डिग्री रहा तो वहीं गुरुवार को 42.6 डिग्री पहुंच गई थी। इससे पूरे दिन लोग ब्याकुल नजर आए। इसके साथ गर्म हवा के थपेडे़ चलने के कारण पूरा शहर लू के चपेट में आ गया है।
इससे सुबह से ही तेज गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया था। लू व धूप से बचते हुए कामकाजी लोग घरों से निकल रहे हैं, लेकिन ज्यादा देर तक धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सुबह-शाम ही कार्य को निपटाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही ज्यादातर लोग दोपहर से शाम तक घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं धूप व लू के चलते लोगों के सेहत पर भी असर पड़ने लगा है।
वहीं मौसम विशेषज्ञ के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 45 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। जिसके चलते नमी की मात्रा में थोड़ी होने की संभावना है। हालांकि शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा, जिसके चलते अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना व्यक्ति की जा रही है। इस संबंध में आमजनों की मानें तो मई माह के शुरूआत में ही जिस तरह से अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कामकाजी लोगों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ेगी।