यह हैं नामजद आरोपी
घटना को अंजाम देने वालों में सुलेमान अली, शौकत अली, मुनी बाबा, मुनी बाबा का भाई, विक्की, पिन्टू, इन्तिहाल व सुलेमान के भांजा के नाम से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। वहीं इसमें अन्य लोगों के शामिल होने की बात भी कही जा रही है।
Land dispute: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन संबंधी विवाद में करीब एक दर्जन लोगों ने दो भाइयों की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। हमले एक घायल हो गया, वहीं दूसरे ने भागकर जान बचाई।
रायगढ़•Dec 06, 2019 / 01:39 pm•
Vasudev Yadav
फसल काटने गए दो भाइयों पर आधा दर्जन लोगों ने डंडे से कर दिया हमला, एक का दोनों हाथ तोड़ा, दूसरे ने भागकर बचाई जान
यह हैं नामजद आरोपी
घटना को अंजाम देने वालों में सुलेमान अली, शौकत अली, मुनी बाबा, मुनी बाबा का भाई, विक्की, पिन्टू, इन्तिहाल व सुलेमान के भांजा के नाम से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। वहीं इसमें अन्य लोगों के शामिल होने की बात भी कही जा रही है।
Hindi News / Raigarh / फसल काटने गए दो भाइयों पर आधा दर्जन लोगों ने डंडे से कर दिया हमला, एक का दोनों हाथ तोड़ा, दूसरे ने भागकर बचाई जान