scriptफसल काटने गए दो भाइयों पर आधा दर्जन लोगों ने डंडे से कर दिया हमला, एक का दोनों हाथ तोड़ा, दूसरे ने भागकर बचाई जान | Half a dozen people attacked two brothers who had gone to harvest | Patrika News
रायगढ़

फसल काटने गए दो भाइयों पर आधा दर्जन लोगों ने डंडे से कर दिया हमला, एक का दोनों हाथ तोड़ा, दूसरे ने भागकर बचाई जान

Land dispute: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन संबंधी विवाद में करीब एक दर्जन लोगों ने दो भाइयों की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। हमले एक घायल हो गया, वहीं दूसरे ने भागकर जान बचाई।

रायगढ़Dec 06, 2019 / 01:39 pm

Vasudev Yadav

फसल काटने गए दो भाइयों पर आधा दर्जन लोगों ने डंडे से कर दिया हमला, एक का दोनों हाथ तोड़ा, दूसरे ने भागकर बचाई जान

फसल काटने गए दो भाइयों पर आधा दर्जन लोगों ने डंडे से कर दिया हमला, एक का दोनों हाथ तोड़ा, दूसरे ने भागकर बचाई जान

रायगढ़. फसल काटने (Harvesting) गए किसान के साथ मारपीट मामले में चक्रधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनिल मिंज (41) ग्राम रेगड़ा में रहता है। खेती-किसानी का काम करता है। इसके हक स्वामित्व की भूमि ग्राम रेगड़ा में स्थित है। उक्त भूमि के संबंध में प्रार्थी एवं हिदायत अली के मध्य न्यायालय मामला चल रहा था। उक्त भूमि पर इस वर्ष अनिल ने फसल लगाया था।
फसल पकने पर 23 नवंबर को वह अपने भाई कमल मिंज, पत्नी व सात-आठ मजदूरों के साथ काटने (Harvesting) के लिए खेत गए हुए थे, तभी वहां करीब एक दर्जन लोग आ गए और अनिल को फसल काटने (Harvesting) नहीं देंगे कह कर गाली-गलौज करने लगे। वहीं कुछ देर बाद जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने दोनों भाई व मजदूरों को डंडे से मारने लगे।
ऐेसे में डर के मारे मजदूर व अनिल का भाई कमल मिंज किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग गए, लेकिन आरोपियों ने अनिल को मार-मार कर उसके दोनों हाथ तोड़ दिए। घटना के बाद आहत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उपचार कराने के बाद उसने घटना की रिपोर्ट थाने में की है।

शराब के नशे में कोसाबाड़ी चौक पर हंगामा करने के आरोप में प्रहरी निलंबित
यह हैं नामजद आरोपी
घटना को अंजाम देने वालों में सुलेमान अली, शौकत अली, मुनी बाबा, मुनी बाबा का भाई, विक्की, पिन्टू, इन्तिहाल व सुलेमान के भांजा के नाम से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। वहीं इसमें अन्य लोगों के शामिल होने की बात भी कही जा रही है।

Hindi News / Raigarh / फसल काटने गए दो भाइयों पर आधा दर्जन लोगों ने डंडे से कर दिया हमला, एक का दोनों हाथ तोड़ा, दूसरे ने भागकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो