यह भी पढ़ें
मंगल भवन पर लगा अमंगल का ग्रहण, लोकार्पण होने के बावजूद लोग नहीं कर पा रहे इसका उपयोग
सोमवार को गोपाष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। गौशाला में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ था। यहां गायों को सजाया गया था। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा गाय के माथे पर चंदन का तिलक लगा कर उन्हें फूल माला पहनाते हुए पूजा अर्चना की गई। साथ ही श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करने के बाद गाय को चारा खिलाया। गाय के लिए चारा बेचने वालों की दुकान भी गौशाला के बाहर लगी हुई थी। जहां चारा खरीदने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। गौशाला में सुबह से लेकर शाम तक पूजा-अर्चना हुई। गोपाष्टमी पर्व को लेकर कई मान्यता है कि गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। इनकी पूजा करने से देवी देवता ही प्रशन्न नहीं होते, बल्कि पूरे परिवार में समृद्धि आती है। किसी भी कार्य को आरंभ करने के पूर्व गाय को पूजने से सफलता प्राप्त होती है। यह भी पढ़ें