रायगढ़

Patrika Raksha Kavach: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 12 लाख रुपए की ठगी, तीन आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

Patrika Raksha Kavach: ठगी का शिकार होने पर इसकी शिकायत तमनार पुलिस से की गई। पुलिस की जांच में आरोपियों को पश्चिम बंगाल में होना पाया गया। ऐसे में पुलिस टीम वहां पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार की।

रायगढ़Jan 01, 2025 / 08:53 am

Love Sonkar

Patrika Raksha Kavach

Patrika Raksha Kavach: ट्रेडिंग स्कैम करने वाले तीन शातिर आरोपियों को पुलिस टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। इन्होंने तमनार जेपीएल सावित्री नगर कॉलोनी में रहने वाले गोपाल कृष्ण शर्मा से ऑन लाइन एक करोड़ 12 लाख रुपए की ठगी की थी।
यह भी पढ़ें: साइबर जागरुकता! ठगी के बाद घबराने या रोने से अच्छा थाने में शिकायत करें, ऐसे करें बचाव..

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि सावित्री नगर कालोनी जेपी एल तमनार में रहने वाले गोपाल कृष्ण शर्मा के द्वारा इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया गया कि 6 जून 2024 को गोपाल कृष्ण शर्मा के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्हाट्सऐप नंबर से शेयर मार्केट में हाई रिटर्न प्राप्त करने के लिए ग्रो ऐप डाउनलोड करने का मैसेज आया।

रोज 10 से 50 प्रतिशत मुनाफे का झांसा

ग्रो ऐप डाउनलोड नहीं होने पर उसी नंबर से उन्हें लिंक भेजा गया। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड किया। इसमें प्रतिदिन 10 से 50 प्रतिशत तक रुपए कमाने की बात भी कही गई। उक्त ऐप के माध्यम से 11 जून 2024 से 3 जुलाई 2024 तक विभिन्न खातों में रुपए ट्रांसफर कराए गए। 3 जुलाई 2024 को उक्त ऐप में कुल राशि 5,94,18,711.00 रुपए दिखाने लगा। रुपए निकालने के लिए रिक्वेस्ट किया, लेकिन रुपए ट्रांसफर नहीं हुए। रुपए विड्राल करने के लिए व्हाट्सऐप मैसेज बताया गया कि कुल प्रॉफिट का 15 प्रतिशत पर्सनल इन्कम टैक्स के रूप में जमा करना होगा। इस प्रकार प्रार्थी को 1 करोड़ 12 लाख 43 हजार 913 रुपए की ठगी की गई।

पश्चिम बंगाल में मिली लोकेशन

ठगी का शिकार होने पर इसकी शिकायत तमनार पुलिस से की गई। पुलिस की जांच में आरोपियों को पश्चिम बंगाल में होना पाया गया। ऐसे में पुलिस टीम वहां पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार की। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारतीय स्टेट बैंक के 35 खाते, 7 मोबाइल, 3 एटीएम व 1 क्रेडिट कार्ड व 78 लाख के चेक की छायाप्रति जब्त की गई है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आरोपियों के द्वारा छह राज्यों में करीब 13 करोड़ रुपए की ठगी की गई है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में गौरहरीमंडल (54) पश्चिम बंगाल, मैदुल शेख (35) वेस्ट बंगाल व चंदन उर्फ बाबू कहार (34 वर्ष) वेस्ट बंगाल को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Raigarh / Patrika Raksha Kavach: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 12 लाख रुपए की ठगी, तीन आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.