इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधनपुर के झांझपारा में रहने वाले रामरतन चौहान (उम्र 55 साल) द्वारा 30 जुलाई के सुबह थाना कापू आकर उसकी बेटी को टिकली चौहान (20 साल) का शव उसके घर के पीछे मकरतेंदु टिकरा में (CG Crime News) पड़े होने की सूचना देकर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराया। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की। मर्ग जांच दौरान सूचनाकर्ता मृतिका के पिता राम रतन चौहान ने बताया कि 28 जुलाई के शाम लड़की टिकली चौहान फोन पर बात करते-करते घर से निकली और फिर वापस नहीं आई, जिसे रिश्तेदारों में पता किए कहीं पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एम्स में भर्ती, ट्वीट कर हेल्थ की दी जानकारी, लोगों से कही ये बात
वहीं जांच दौरान मृतिका के जीजा छोटे लाल ने पूछताछ में बताया कि 28 जुलाई के शाम जब टिकली घर से निकली तो उसके पीछे पीछे टिकली के पिता राम रतन चौहान भी गया था। दोनों के बयान पर पुलिस को शंका हुआ। संदेही राम रतन चौहान से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने ही उसकी बेटी (Crime News) टिकली को उसके तथाकथित प्रेमी बिके सिंह यादव के साथ मिलकर हत्या कर देना और लोक लाज के डर से लड़की के शव को मकरतेंदु टिकरा के गड्ढा में डाल देना बताया। इस तरह दोनों ने दिया घटना को अंजाम अपराध विवेचना दौरान कापू पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी बिके सिंह यादव की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर घटना का वृतांत बताया कि 28 जुलाई के रात्रि टिकली चौहान उससे मिलने मकरतेंदू टिकरा आई जिसके पीछे पीछे उसका पिता राम रतन चौहान भी आया था। टिकली चौहान ने बिके यादव की ओर से गर्भवती होना बताकर, बिके (Raigarh Crime News) को साथ रखने बोली। बिके सिंह ने टिकली को उसके पेट में उसका बच्चा होने से इंकार किया और साथ रखने से मना किया।
उन दोनों की बातें सुनकर टिकली का पिता आग बबूला हो गया और टिकली को बदनामी करा रही है कहकर मारपीट कर घर ले जाने खींचने लगा। टिकली घर जाने से इंकार कर खींचतान करने लगी। उसी दौरान टिकली का पहना कपड़ा राम रतन के हाथ में आया और रामरतन उसी कपड़े से उसकी बेटी का गला घोंटने लगा। पास खड़ा बिके यादव भी टिकली को काबू में लाने राम रतन (Crime news) की मदद करने लगा और टिकली जब अचेत हुई तो इन्हें एहसास हुआ कि टिकली की मौत हो चुकी है।