रायगढ़

कबड्डी खिलाड़ी की मौत से भड़के परिजनों ने जमकर किया हंगामा, बोले- अस्पताल में जब सुविधा नहीं तो बंद कर दो….

Raigarh Crime News: रायगढ़ में तीन दिन पहले एक कब्ड्डी खिलाड़ी की मेकाहारा में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस बात को लेकर मृतक के परिजनों ने मंगलवार को अस्पताल के बाहर प्रदर्शन् किया।

रायगढ़Mar 06, 2024 / 02:37 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: रायगढ़ में तीन दिन पहले एक कब्ड्डी खिलाड़ी की मेकाहारा में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस बात को लेकर मृतक के परिजनों ने मंगलवार को अस्पताल के बाहर प्रदर्शन् किया। वहीं आरोप लगाया कि अस्पताल में न तो सही चिकित्सक है और न ही यहां जांच की कोई सुविधा है। इससे युवक की मौत हुई। करीब आधा घंटे के प्रदर्शन के बाद वे लौट गए।
यह भी पढ़ें

भोले बाबा की शाही पालकी में 4 KM तक नाचेंगे भूत-पिशाच, अखाड़ा दल करेंगे शौर्य प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम जोरापाली निवासी कबड्डी खिलाड़ी मुकेश पटेल पिता रामसाय पटेल (20 वर्ष) के पैर में दर्द होने पर उसके परिजनों ने विगत 29 फरवरी को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान दो मार्च को मौत हो गई। जिससे परिजनों का आरोप है कि इतना बड़ा अस्पताल तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन यहां सुविधा कुछ भी नहीं है।
मंगलवार को मृतक के परिजन गांव के दर्जनों लोगों के साथ मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच कर गेट के सामने धरना पर बैठ गए थे, और अस्पताल की व्यवस्था सुधारो या अस्पताल बंद करों का नारा लगाना शुरू कर दिया था। वहीं प्रदर्शनकर लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में जांच के लिए तरह-तरह की मशीनें तो लगाई गई है, लेकिन उसको चलाने वाला कोई नहीं है, जिसके चलते मरीज के परिजनेां को बाहर से जांच कराना पड़ता है। प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन की ओर से उन्हें समझाइश दी गई इसके बाद मामला शांत हुआ और वे लौट गए।
यह भी पढ़ें

Janjgir Champa: कमरे में इस हाल में मिली युवक की लाश, देखकर लोगों के उड़े होश, भाई मौके से फरार

Hindi News / Raigarh / कबड्डी खिलाड़ी की मौत से भड़के परिजनों ने जमकर किया हंगामा, बोले- अस्पताल में जब सुविधा नहीं तो बंद कर दो….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.