रायगढ़

CG News: हाथी का शव बना कंकाल, वन विभाग की लापरवाही आई सामने

CG News: हाथी का शव सूख कर कंकाल बन गया। डीएफओ धरमजयगढ़ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में नुकिली ठूंठ पर गिरने से हाथी की मौत हुई है।

रायगढ़Nov 20, 2024 / 08:56 am

Love Sonkar

CG News

CG News: धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों को लेकर समस्या कम नहीं हो रही है। यहां कभी हाथी तो कभी हाथियों की वजह से मानव की जान जा रही है। इसके बाद भी वन विभाग में लापरवाही नहीं थम रही है।
यह भी पढ़ें: CG Elephant: घायल हाथी के बच्चे की हालत में सुधार, वन विभाग बोला- शांति बनाए रखें

लापरवाही का ताजा मामला यह सामने आया है कि बोरो रेंज में एक हाथी के बच्चे का करीब माह भर पुराना कंकाल मिला है। हाथी का शव सूख कर कंकाल बन गया। डीएफओ धरमजयगढ़ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में नुकिली ठूंठ पर गिरने से हाथी की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज के रूवाफूल बीट के कक्ष क्रमांक 677 में करीब माह पुराना हाथी के बच्चे का कंकाल मिला है।
आसपास के ग्रामीणों की नजर जब उक्त कंकाल पर पड़ी तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। गई। मामले की सूचना मिलते पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने सैंपल कलेक्ट करके अन्य जांचों के लिए लैब भेजा है।
धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ अभिषेक जोगावत ने कहा बोरो रेंज के रूवाफूल बीट के कक्ष क्रमांक 677 में हाथी का कंकाल मिला है। मौत के कारणों की जांच करने सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raigarh / CG News: हाथी का शव बना कंकाल, वन विभाग की लापरवाही आई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.