यह भी पढ़ें: Elephant attack: झारखंड से आए हाथी ने ढहाए 3 घर, सो रहे ग्रामीण की मलबे में दबकर हो गई मौत विभागीय टीम ने आशंका जताई है कि हाथी का बच्चा पानी देख कर डैम के पास आया होगा और वहां के कीचड़ में फंस गया होगा। काफी मशक्कत के बाद भी वहां से नहीं निकल पाने की वजह से उसकी मौत हो गई।
वहीं पीएम के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी के बच्चे को मौके पर ही दफना दिया। हालांकि इससे पूर्व विभागीय टीम ने मृत हाथी के शरीर का मुआयना किया। इससे विशेष रूप से यह तलाश की गई कि कहीं हाथी के शरीर पर चोंट के निशान तो नहीं हैं। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मृत हाथी के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे।