रायगढ़

CG News: पानी में उतरे हाथी के बच्चे की कीचड़ में फंसकर मौत, ग्रामीणों ने देखी लाश

CG News: हाथी का बच्चा पानी देख कर डैम के पास आया होगा और वहां के कीचड़ में फंस गया होगा। काफी मशक्कत के बाद भी वहां से नहीं निकल पाने की वजह से उसकी मौत हो गई।

रायगढ़Jan 01, 2025 / 07:31 am

Love Sonkar

CG News

CG News: घरघोड़ा रेंज में एक हाथी के बच्चे की कीचड़ में फंस कर मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को पानीखेत गांव के डैम के पास कीचड़ में हाथी बच्चे के शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Elephant attack: झारखंड से आए हाथी ने ढहाए 3 घर, सो रहे ग्रामीण की मलबे में दबकर हो गई मौत

विभागीय टीम ने आशंका जताई है कि हाथी का बच्चा पानी देख कर डैम के पास आया होगा और वहां के कीचड़ में फंस गया होगा। काफी मशक्कत के बाद भी वहां से नहीं निकल पाने की वजह से उसकी मौत हो गई।
वहीं पीएम के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी के बच्चे को मौके पर ही दफना दिया। हालांकि इससे पूर्व विभागीय टीम ने मृत हाथी के शरीर का मुआयना किया। इससे विशेष रूप से यह तलाश की गई कि कहीं हाथी के शरीर पर चोंट के निशान तो नहीं हैं। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मृत हाथी के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे।

Hindi News / Raigarh / CG News: पानी में उतरे हाथी के बच्चे की कीचड़ में फंसकर मौत, ग्रामीणों ने देखी लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.