रायगढ़

करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत

CG News : जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई।

रायगढ़Oct 12, 2023 / 08:33 am

Kanakdurga jha

करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत

रायगढ़। CG News : जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक का झलका दर्द, बोले.. जगदलपुर में प्रचार नहीं करूंगा, संगठन में रहकर करूंगा काम

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात करीब 12 बजे तीन हाथी नरकालों की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक हाथी 11 हजार केवी विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों की नजर हाथी के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : ट्रेनों की बिगड़ी चाल के बीच नई टाइम टेबल 5 से 10 मिनट फास्ट

लगातार क्षेत्र में हांथियों की मॉनीटरिंग की जा रही है। बिजली तार मानक ऊंचाई से बिल्कुल नीचे है। इससे हाथी की मौत हुई है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
– अभिषेक जोगावत, डीएफओ, धरमजयगढ़ वन मंडल

Hindi News / Raigarh / करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.