CG Elephant Death: रायगढ़ जिले में हाथी की वन मंडल के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में एक हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
CG Elephant Death: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी की वन मंडल के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में एक हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मृत शावक को तलाब से निकालने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हाथियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके साथ शावकों की संख्या भी दोगुनी हो गई है। वन विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कुछ महीने पहले धरमजयगढ़ वन मंडल के क्रोध बीट में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी। इस इलाके में पिछले एक महीने से 12 गौतमी हाथियों का दल विचरण कर रहा था। एक हाथी झुंड से बिछड़कर खेत की ओर आया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीँ आपको बता दें कि धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगलों में पिछले एक महीने से 12 गौतमी हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं। वहीं मंगलवार रात एक हाथी झुंड से बिछड़कर खेत की ओर आया। वहां लगाए गए करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृत हाथी की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।