रायगढ़

CG Train News: कोहरे के कारण अप-डाउन दोनों तरफ की ट्रेनों में हो रही देरी, यात्री हो रहे परेशान

CG Train News: रायगढ़ जिले में इन दिनों चल रही शीतलहर के चलते यात्री ट्रेनों का चाल बिगड़ी हुई है, जिसके चलते कुछ ट्रेने एक से दो घंटा देरी चल रही है तो कुछ ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है।

रायगढ़Jan 06, 2025 / 12:58 pm

Shradha Jaiswal

CG Train News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इन दिनों चल रही शीतलहर के चलते यात्री ट्रेनों का चाल बिगड़ी हुई है, जिसके चलते कुछ ट्रेने एक से दो घंटा देरी चल रही है तो कुछ ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है। जिसके चलते गंतब्य तक पहुंचने में 15 से 20 घंटा देरी से पहुंच रही है।
साथ ही रविवार को आने वाली उत्कल एक्सप्रेस व गोंडवाना एक्सप्रेस को सोमवार को सुबह तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों कोपरेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: कोरबा-रायपुर मेमू व रायपुर-बिलासपुर पैंसेजर रद्द, यात्री होंगे परेशान..

दूर-दराज के यात्री हो रहे हैं हलाकान

जनवरी माह शुरू होने के बाद ठंड लगातार बढ़ रहा है, साथ ही उत्तर भारत में ठंड के साथ कोहरा भी शुरू हो गई है, जिसके चलते उत्तर भारत से आने वाली लगभग सभी ट्रेने 12 से 18 घंटा देरी से चल रही है। जिसके चलते सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में देखा जाए तो विगत दो-तीन दिन से योगनगरी ऋषिकेश चलकर पुरी तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस लगभग हर दिन विलंब से चल रही है।
जिससे इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को घंटों स्टेशन में बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है।योगनगरी ऋषिकेश से चलकर पूरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को रविवार को दोपहर 11.10 बजे तक पहुंचना था, लेकिन कोहरा व अन्य कारणों से लेट होने के कारण इस ट्रेन को सोमवार को सुबह 6 बजे तक पहुंचने की बात कही जा रही है।

सोमवार सुबह तक पहुंचेगी ये ट्रेन

ऐसे में 17 घंटा देरी से चलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही निजामुद्दीन से चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को भी रविवार को शाम करीब सात बजे तक पहुंचना था लेकिन लेट से परिचालन के कारण यह ट्रेन भी सोमवार को सुबह तक आने की बात कही जा रही है।
इसके साथ ही रविवार को हावड़ा से आने वाली भी ज्यादातर ट्रेेने से घंटों विलंब से पहुंची है, जिसमें हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 9 बजे है, लेकिन यह ट्रेन दोपहर करीब 1.30 बजे पहुंची, इसी तरह हावड़ा से चलने वाली समरसता एक्सप्रेस का समय रायगढ़ में 7.19 बजे है, लेकिन यह ट्रेन रविवार को शाम करीब 3.45 बजे पहुंची। इसके साथ ही शालीमार-भूंज एक्सप्रेस का पहुंच समय 4.57 बजे सुबह है, लेकिन शाम करीब 7.44 बजे पहुंची।
इसके साथ ही पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का समय 12 बजे है, लेकिन शाम करीब 3.11 बजे है। इसके साथ ही योगनगरी ऋषिकेश-पुरी का रायगढ़ पहुंचने का समय 11.20 बजे है, लेकिन यह ट्रेन सोमवर को सुबह करीब 6 बजे तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही रविवार शाम को आने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस भी सोमवार को सुबह तक पहुंचेगी।

यात्री हो रहे हलाकान

रायगढ़ व जशपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग हमेशा कमाने-खाने के लिए दिल्ली जाते हैं, जिनके लिए उत्कल एक्सप्रेस व गोंडवाना एक्सप्रेस काफी सुविधाजनक होती है। ऐसे में गोंडवाना एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्री रविवार को शाम को ही स्टेशन पहुंच गए थे, लेकिन शाम तक गोंडवाना एक्सप्रेस नहीं पहुंची तो उनकी परेशानी बढ़ गई, ऐसे में यात्रियों का कहना था कि अब रातभर तो स्टेशन में बैठेंगे ही साथ ही अब सोमवार को सुबह आने पर कितने देर बाद यहां से रवाना होती है, तब तक इंतजार करना पडे़गा।
ऐसे में अब कड़कड़ाती ठंड में इनको रात गुजराना कठीन हो रहा है। वहीं यात्रियों का कहना है कि ठंड का समय होने के कारण महिला व बच्चों को ज्यादा समस्या हो रही है। साथ ही इनका निवास दूर होने के कारण वापस घर भी नहीं जा सकते, इससे इंतजार के अलावा और कोई इनके पास विकल्प ही नहीं है।

Hindi News / Raigarh / CG Train News: कोहरे के कारण अप-डाउन दोनों तरफ की ट्रेनों में हो रही देरी, यात्री हो रहे परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.