यह भी पढ़ें
CG Election 2023: भाजपा, कांग्रेस की T20 मे जनता एम्पायर
ऐसे में रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां यूपी-बिहार सहित अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग आकर काम करते हैं। जो त्यौहारी सीजन में अपने घर जाने की तैयारी करते हैं। ऐसे में अब कंपनियों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी दीपावली व छठ महापर्व पर घर जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है। जिससे आरक्षित टिकट काउंटर में भी यात्रियों की लंबी कतार लग रही है। सबसे अधिक वेटिंग बिहार, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनों में है। बिहार की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची 150 से ऊपर पहुंच चुकी है। जिससे छठ महापर्व के बाद भी आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें
Diwali 2023: सीरीज पटाखे व लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण पर रोक, जांच से बच रहा विभाग
ट्रेनों की लेट-लतीफी भी बढ़ा रही परेशानी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेने विलंब से चल रही है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शुक्रवार को ऋषिकेश से चलकर पूरी तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस शाम करीब तीन बजे पहुंची, वहीं आजाद हिंद एक्सप्रेस भी रात करीब 10 बजे पहुंची थी, जिससे यात्रियों को दिक्कते हुई।
इन ट्रेनों में यात्रियों की ज्यादा भीड़ खास तौर पर बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है। इनमें साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा मेल, शालीमार सुपरफास्ट, आजाद हिंद सुपरफास्ट, हीराकुंड एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस सहित बिहार व यूपी की तरफ जाने वाली अन्य सभी ट्रेनें पैक चल रही है। ऐसे में ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंचते ही धक्का-मुक्की शुरू हो जा रही है। ऐसे में अगर इस समय स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होता तो काफी राहत होती।