रायगढ़

Cyclone Fengal in CG: दो दिनों तक हुई रिमझिम बारिश थमी, फेंजल का दिखा असर, अब बादल छंटने का इंतजार

Cyclone Fengal in CG: रायगढ़ जिले में उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से जिले में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर रहा। इसके असर से शुक्रवार से ही आसमान पर बदलों का डेरा लगना शुरू हो गया था।

रायगढ़Dec 03, 2024 / 04:58 pm

Shradha Jaiswal

Cyclone Fengal in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से जिले में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर रहा। इसके असर से शुक्रवार से ही आसमान पर बदलों का डेरा लगना शुरू हो गया था। जबकि शनिवार को इसका असर पूरी तरह रहा। शनिवार की दोपहर से रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो रात तक नहीं थमी। इससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। इसी तरह की स्थिति रविवार को भी रही।
यह भी पढ़ें

Cyclone Fengal In CG: IMD का बड़ा अपडेट! 4 दिसंबर से दिखेगा ठंड का प्रकोप, आज भी बारिश का आसार

Cyclone Fengal in CG: चक्रवाती तूफान फेंगल का दिखा असर

Cyclone Fengal in CG: रिमझिम बारिश का दौर पूरे दिन के साथ देर रात तक रही। सोमवार की सुबह यह बारिश थमी। हालांकि बारिश थम गई, लेकिन आसमान पर बादलों का डेरा दिन भर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से बादल छटना शुरू होगा। वहीं बुधवार को आसमान पूरी तरह से साफ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम के अनुसार आसमान से बादल छंटने के साथ ही बुधवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।
चक्रवाती तूफान फेंगल का असर अब धीरे-धीरे समाप्त होने वाला है। दो दिनों तक हुई रिमझिम बारिश हालांकि बंद हो चुकी है, लेकिन आसमान पर सोमवार को भी बादलों का डेरा बना रहा। मंगलवार को मौसम साफ होने का अनुमान है। आसमान से बादल छंटते ही एक बार फिर ठंड जोर पकडे़ेगी।

धान कटाई प्रभावित

बेमौसम हुई बारिश से की वजह से किसानों को खासा परेशानी हुई। बदले मौसम में ऐसे किसान ज्यादा परेशान हुए जो धान कटाई नहीं कर पाए थे। उल्लेखनीय है कि जिले में पुसौर, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा खरसिया के अधिकांश किसानों के द्वारा धान की कटाई नहीं की गई है। वहीं कुछ किसानों के द्वारा कटाई तो की गई है, लेकिन मिसाई नहीं की गई है। उनका धान खलिहान में ही रखा हुआ है। अब जब बेमौसम बारिश हुई तो ऐसे किसानों की परेशानी बढ़ गई।

बढ़ते ठंड के बीच जलने लगे अलाव

बढ़ते ठंड को लेकर शहर के प्रमुख चौक चौराहे और सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम के द्वारा अलाव की व्यवस्था किए जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर राहगीरों रिक्शा, ऑटो, वाहन चालक, सड़क पर रहने वाले लोगों, श्रमवीर और शहर से आने जाने वाले राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के अंदर, मेडिकल कॉलेज रोड ऑटो स्टैंड के पास, चक्रधर नगर चौक के पास, जिला चिकित्सालय के अंदर, रामनिवास टॉकीज चौक के पास, रेलवे स्टेशन के पास, रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड के पास, डॉ रूपेंद्र पटेल हॉस्पिटल के अंदर, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास, केवड़ाबाड़ी ऑटो स्टैंड के पास अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Raigarh / Cyclone Fengal in CG: दो दिनों तक हुई रिमझिम बारिश थमी, फेंजल का दिखा असर, अब बादल छंटने का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.