दरअसल जिले के सरसींवा के रायकोना ग्राम में लोगों को 30 प्रतिशत ब्याज के साथ 8 माह में रकम दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपए ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी शिवा साहू के यहां सुबह से रात तक लोग अपना पैसा दोगुना कराने के लिए कतार लगाकर खड़े रहते थे। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा हुआ है।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी बिंदा साहू को गिरफ्तार किया है, जबकि शिवा समेत चार आरोपी फरार हैं। मिली जानकारी के अनुसार सौरभ अग्रवाल ने सरसीवां थाना मे शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर जांच कर पुलिस ने कार्रवाई की है। सौरभ ट्रांसर्पोटिंग का काम करता है।
शिवा साहू निवासी रायकोना एवं उसके साथियों ने शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने और प्रति माह 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि व 8 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की है, इसमें खरसिया के तरुण साहू के 26 लाख, सरिया के दीपक अग्रवाल के 32 लाख, कंचनपुर के सौरभ के 82 लाख, कमल प्रधान के 40 लाख और विश्वजीत खाण्डेकर के 20 लाख रुपए हैं। बताया जाता है कि ठगी के इस जाल में और भी कई लोग फंसे हुए हैं, जो अभी सामने नहीं आए हैं।
बताया जाता है कि शिवा के पिता शिवा के पिता बढ़ई का काम करता था, और शिवा कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। ठगी के इस कार्य को करीब साल भर पूर्व शुरू किया और एजेंट बनाते गया। इसके बाद उसकी लाईफ स्टाइल बदल गई। करीबन 20 लग्जरी गाडिय़ा क्रय किया। और जहां भी जाता था वाहनों का काफिला साथ में रहता था। हांलाकि यह भी बताया जा रहा है कि शिवा ने अपने नाम से एक भी गाड़ी नहीं खरीदा है।
इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
टीकाराम खटकर, प्रभारी अधिकारी सरसीवा थाना,रायगढ़
टीकाराम खटकर, प्रभारी अधिकारी सरसीवा थाना,रायगढ़