इसी क्रम में 19 मार्च को एसपी संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि खरसिया क्षेत्र के चार लोग 14 मार्च को अलमाटी कजाकिस्तान की यात्रा पर गए हुए थे, जो 19 मार्च को खरसिया लौट आए हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसडीओपी खरसिया को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
निर्देशों पर कार्यपालिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम उनके घर पहुंची और चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सभी को शासन द्वारा जारी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 14 दिन होम आइसोलेशन में रहने निर्देशित किया गया था। जिसमें से एक व्यक्ति होम आइसोलेशन पर है, लेकिन शेष तीन व्यक्ति शासन-प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दिनांक 20 एवं 21 मार्च को खरसिया के सार्वजनिक स्थलों, सड़कों एवं प्रतिष्ठानों में घूमते पाए गए। जिसकी सूचना खरसिया के रहवासियों द्वारा एसपी को दी गई।
ऐसे में शासन-प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्ण कृत्य से संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ खरसिया में धारा 188 एवं महामारी अधिनियम 1897 की धारा 03 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।