script“भरोसे का सम्मलेन” में जमकर गरजे CM बघेल, बोले- यह हैं छत्तीसगढ़ मॉडल, हमारी सरकार निभा रही हर वादा | CM Baghel in "Bharosa Ka Sammelan", said - this is Chhattisgarh model | Patrika News
रायगढ़

“भरोसे का सम्मलेन” में जमकर गरजे CM बघेल, बोले- यह हैं छत्तीसगढ़ मॉडल, हमारी सरकार निभा रही हर वादा

Bharose ka Sammelan in Raigarh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि कला और संस्कृति के मुख्यालय हमारे रायगढ़ में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे आए हैं।

रायगढ़Oct 04, 2023 / 04:22 pm

Khyati Parihar

CM Baghel in "Bharosa Ka Sammelan", said - this is Chhattisgarh model

“भरोसे का सम्मलेन” में जमकर गरजे CM बघेल

रायगढ़। Bharose ka Sammelan in Raigarh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि कला और संस्कृति के मुख्यालय हमारे रायगढ़ में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे आए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने के बाद खड़के की सबसे पहले रायपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन में आए। तबसे उनका लगाव छत्तीसगढ़ में बना रहा है। अभी हमारे मुख्य अतिथि खड़गे के हाथों से बाबा गुरु घासीदास (Cm bhupesh baghel) जी के आस्था के प्रतीक और गांव-गांव में निर्मित जैतखाम का शिलान्यास हुआ।
सत्य के रास्ते में चलने का संदेश बाबा गुरु घासीदास जी का है। सत्य के रास्ते को महात्मा गांधी जी ने भी बताया। सत्य का रास्ता हमारा रास्ता है। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह, इंदिरा गांधी, राजीव, नरसिम्हा राव सभी का उद्देश्य हिंदुस्तान ( Bharose ka Sammelan) की जनता को ताकतवर बनाने का रहा।
यह भी पढ़ें

CG Politics: दीपक बैज के बयान पर रमन सिंह ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले – कांग्रेस सरकार को जनता देगी जवाब

CM बघेल ने कही यह बात

– हमारा एक ही उद्देश्य रहा है कि कैसे आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सके, महिलाओं के जीवन में कैसे परिवर्तन लाया जा सके।
– हमारे सुदूर वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी भाइयों बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लघु वनोपज खरीदने की व्यवस्था हमने हर जगह की, धान खरीदी की व्यवस्था हो रही है। देश का तीन चौथाई लघुवनोपज छत्तीसगढ़ में खरीदा जाता है।
– हमने शहीद महेंद्र कर्मा के नाम से बीमा योजना शुरू की जिसका लाभ 12.50 लाख संग्राहकों को मिल रहा है।

– ये छत्तीसगढ़ मॉडल है, जिसमें सबसे किया वायदा हम निभाते हैं।
– समर्थन मूल्य में धान खरीदी, भूमिहीन मजदूरों को 7 हजार रुपए प्रतिवर्ष आर्थिक अनुदान, अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा देने का वायदा था, हमने दिया।

– आज छत्तीसगढ़ में किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाएं, बच्चे सभी को मजबूत कर रहे हैं।
– छत्तीसगढ़ सरकार आपका पैसा आप तक लौटा रही है। हमारी सरकार संसाधनों का उपयोग आपके हित में करती है। आवास बनवाने के लिए हमने 47 हजार परिवार के खातों में 25-25 हजार रुपए की राशि जमा करवा दी।
– हमने आर्थिक सर्वेक्षण करवाया इसकी रिपोर्ट में जो आया उसके हिसाब से हमने तय किया है कि अब 10 लाख आवासहीन परिवारों को आवास देकर रहेगी।

यह भी पढ़ें

भरोसे का सम्मेलन : खडगे बोले- विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं रुका छत्तीसगढ़ का विकास, भूपेश सरकार पहुंचा रहे लाभ

Hindi News / Raigarh / “भरोसे का सम्मलेन” में जमकर गरजे CM बघेल, बोले- यह हैं छत्तीसगढ़ मॉडल, हमारी सरकार निभा रही हर वादा

ट्रेंडिंग वीडियो