यह भी पढ़ें
टीटीई संग मारपीट, जीआरपी ने लोको पायलटों पर कसा शिकंजा, दर्ज होगा बयान बिलासपुर डिवीजन में रायगढ़ रेलवे स्टेशन को स्वच्छता के लिए भी जाना जाता है, पर 25 मई से 24 जून तक रेलवे बोर्ड के आदेश पर स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान में तेजी लाई गई है। इस कड़ी में डिवीजन के आदेश पर श्रेष्ठ सफाईकर्मी को पुरस्कृत करने का भी प्रावधान रखा गया है। जिसके तहत रायगढ़ में करीब दो दर्जन से अधिक सफाईकर्मियों के बीच एक ठेका श्रमिक दीपक सांडे के नाम पर मुहर लगी। जिसने रेलवे स्टेशसन पर साफ सफाई के साथ ही यात्रियों के साथ कुशल व्यवहार भी किया है। जिसकी समीक्षा करने के बाद दीपक के नाम पर मुहर लगी है। यह भी पढ़ें
ऐसे कालोनाइजर जिनका प्रोजेक्ट चालू स्थिति में है और पंजीयन नहीं कराए हैं, होगी कार्रवाई ऐसे में, रविवार को सीएसएम पीके राउत ने स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश रमन, सफाई ठेकेदार मुन्ना सिंह व अन्य की मौजूदगी में दीपक को उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं स्वच्छता के इस मुहिम एक अभियान में बांधने की बजाए दैनिक कार्य में शामिल करने की नसीहत दी। सीएसएम राउत ने कहा कि यह पुरस्कार तो स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत के तहत दिया गया है, पर रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर अब प्रत्येक माह बेहतर साफ करने वाले श्रमिक को सम्मानित किया जाएगा।