गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तारा-तार, उनके साथ करते से ये घिनौनी हरकत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय लहरे ने गांव की ही हेमलता जाटवर व सोहन लहरे ने गांव की पूर्णिमा भारद्वाज से बीते मई में पे्रम विवाह किया था। इसके अलावा गांव का गौतम जाटवर ने भांठागांव के त्रिशला सुमन से प्रेम विवाह किया था। तीनों अपना दांपत्य जीवन खुशी-खुशी बिता रहे थे।
अध्यापिका तीन दिनों से नहीं जा रही थी स्कूल, घर का दरवाजा तोडा तो लटक रही थी मां-बेटी की लाश
शादी के कुछ माह बाद ग्राम कपिस्दा के पनतराम ने अपने पुत्री हेमलता जाटवर का संजय लहरे से प्रेम संबंध का विरोध कर गांव में सामाजिक बैठक बुलाई। जिसमें समाज में प्रत्येक को दो-दो लाख रुपए देने पर समाज में मिलाने की शर्त रखी गई थी। चूंकि पीडि़त परिवार की रुपए चुकाने की हैसियत नहीं थी।
दर्दनाक: मामा ने महज 60 रुपये के लिए ब्लेड से काट दिया भांजे का गला
ऐसे में उन्होंने समाज के शर्त को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद गांव के लोग सामूहिक बैठक लेकर प्रेम विवाह करने वाले लोगों पर तीन-तीन लाख रुपए का जुर्माना और तीनों परिवारों को गांव से बहिष्कृत कर दिया। जिसकी शिकायत पीडि़तों परिवारों एसपी, कलेक्टर और अधिकारियों से की।
मालिश करवाने गया महिला के घर, बेटी को अकेला पाकर रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर ने कर दी गन्दी हरकत
अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीण मान गए। बाद में अधिकारियों से शिकायत करने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने इनसे संपर्क रखने वालों पर भी जुर्माना लगाना शुरू कर दिया। पीडि़त परिवारों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, शिकायत सही पाए जाने पर ग्रामीणों पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।