रायगढ़

CG Accident News: तेज रफ़्तार बस सवार महिला की गिरकर पहिए में दबने से मौत, आरोपी फरार

CG Accident News: रायगढ़ जिले में सामारूमा के समीप तेज रफ्तार बस के चालक ने एकाएक ब्रेक मारा तो सामने सीट पर बैठी महिला सीसा तोड़कर सामने जा गिरी।

रायगढ़Dec 30, 2024 / 02:12 pm

Shradha Jaiswal

Road accident in Pakistan

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सामारूमा के समीप तेज रफ्तार बस के चालक ने एकाएक ब्रेक मारा तो सामने सीट पर बैठी महिला सीसा तोड़कर सामने जा गिरी। पहियों के नीचे महिला के आ जाने से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओड़िशा के सुंदरगढ़ निवासी अभिनता साय रविवार की सुबह कुनकुरी जाने के लिए रायगढ़ बस स्टैंड से सितारा बस में सवार हुई।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: तेज रफ्तार बस सवार महिला की मौत

CG Accident News: तेज रफ्तार में चल रही उक्त बस के सामने पूंजीपथरा के सामारूमा के समीप एक धान लोड ट्रक आ गई। ट्रक से भिडंत होने से बचने के लिए बस के चालक ने एकाएक ब्रेक मार दिया। जिसके झटके से सामने सीट पर बैठी उक्त महिला बस के सामने सीसा को तोड़ते हुए बाहर जा गिरी और बस के पहियों तले दब गई। इससे महिला को गंभीर चोट आई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वहीं इस घटना में बस में सवार अन्य सवारियों को भी झटके कारण चोटें आई है। पूंजीपथरा पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और मृतिका के परिजनों को सूचना के बाद पीएम कराया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के आरोपी चालक की पतासाजी की जा रही है जल्द ही संबंधित आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News / Raigarh / CG Accident News: तेज रफ़्तार बस सवार महिला की गिरकर पहिए में दबने से मौत, आरोपी फरार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.