रायगढ़

CG Weather Update : भारी उमस के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में मानसून हुआ सक्रिय…अगले 3 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश

CG Weather Update: अंचल में बारिश थमने के बाद मौसम के बदले मिजाज से उमस भरी गर्मी बढ़ गई हैं। जिससे लोग हलाकान है। इन जिलों में मानसून सक्रिय हो गया हैं। अगले 3 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश की संभावना बनी हुई हैं।

रायगढ़Jul 04, 2023 / 03:21 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update : इन जिलों में मानसून हुआ सक्रिय…अगले 3 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश

CG Weather Update: सारंगढ़। अंचल में बारिश थमने के बाद मौसम के बदले मिजाज से उमस भरी गर्मी बढ़ गई हैं। जिससे लोग हलाकान है। हल्के बादलों के बीच तीखी धूप निकलने से तापमान बढ़ने लगा है। वहीं सोमवार को नगर का अधिकतम तापमान 30,से 32 डिग्री था।
monsoon active in CG: मौसम के जानकारों का कहना है कि दो-तीन दिनों के भीतर महानगरों से मानसून के सक्रिय होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। आषाड़ के अंतिम दिनों में चार दिनों तक लगातार हुई बारिश से मौसम बेहद खुशनुमा हो गया था, लेकिन बारिश थमते ही अब उमस भरी (cg weather news) गर्मी ने लोगों के पसीने छूटा दिए हैं तापमान के करीब 40 डिग्री बढ़ने के कारण दोपहर से शाम तक बेहद गर्मी का अहसास हो रहा है। धूप-छांव के बीच मौसम ( heavy rain fall) का मिजाज गर्म रहा। इससे एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम जानकारों ने जुलाई माह में सामान्य बारिश की उम्मीद जताई है। ऐसा माना जा रहा है कि लोगों को दो से तीन दिन बाद ही उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें

कोर्ट के चेंबर में महिला अधिवक्ता की लात-घुसों से कर दी पिटाई, दी धमकी कहा- जूनियर है तेरा जीना…

कूलर- एसी का सहारा

CG Weather Alert: आषाढ़ में अच्छी बारिश के साथ ही कूलर और एससी की जरूरत खत्म हो गई थी। बारिश के चलने के कारणों से राहत की खली थी, लेकिन अब फिर से घर और दफ्तरों में कूलर और एसी का उपयोग शुरू हो गया है। उमस भरी गर्मी से निजात पाने लोगों द्वारा कूलर और एसी का उपयोग किए जाने से विद्युत दबाव बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें

हादसे में घायल महिला दर्द से कराहती रही, देखकर DSP ने मोड़ा मुंह, अस्पताल ले जाने के डर से भाग निकली

Hindi News / Raigarh / CG Weather Update : भारी उमस के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में मानसून हुआ सक्रिय…अगले 3 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.