monsoon active in CG: मौसम के जानकारों का कहना है कि दो-तीन दिनों के भीतर महानगरों से मानसून के सक्रिय होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। आषाड़ के अंतिम दिनों में चार दिनों तक लगातार हुई बारिश से मौसम बेहद खुशनुमा हो गया था, लेकिन बारिश थमते ही अब उमस भरी (cg weather news) गर्मी ने लोगों के पसीने छूटा दिए हैं तापमान के करीब 40 डिग्री बढ़ने के कारण दोपहर से शाम तक बेहद गर्मी का अहसास हो रहा है। धूप-छांव के बीच मौसम ( heavy rain fall) का मिजाज गर्म रहा। इससे एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम जानकारों ने जुलाई माह में सामान्य बारिश की उम्मीद जताई है। ऐसा माना जा रहा है कि लोगों को दो से तीन दिन बाद ही उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें